संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi
What is Today's blog Enjoy the Day https://whatistodaysblog.blogspot.com upadated on 17 Aug संता को एक लावारिस बन्दर संता को एक लावारिस बन्दर मिला तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया! . इंस्पेक्टर ने कहा इसको “चिड़िया घर” ले जाओ . संता दूसरे दिन बन्दर के साथ बस स्टाप पर खड़ा था! . इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा, “इसे चिड़िया घर लेकर नहीं गए? . “संता: कल गया था, खूब घूमे और बड़ा मजा आया! आज”कुतुब मीनार” जा रहे हैं! पानी’ को ‘उल्लू’ बनाया। संता- आज मैंने ‘पानी’ को ‘उल्लू’ बनाया। बंता: पानी को उल्लू? वो कैसे? संता: सुबह मैंने पानी गरम किया, और फिर नहाया ही नही सन्ता ने अपना एक्स-रे केरवाया सन्ता ने अपना एक्स-रे केरवाया। डॉक्टर-बन्ता आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है। सन्ता: चलो शुक्र है कि एक्स-रे में ही टूटी है, अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।। 2 साल पहले मुझे बुखार आया संता – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था । डॉक्टर- तो अब क्या ? संता – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ? संता का सर फट गया… संता क...