jokes आइये हँसते हैं - कसूर तो उस हरामखोर का था जो कहता था - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

आइये हँसते हैं - कसूर तो उस हरामखोर का था जो कहता था - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

 हा हा हा हा हा हा 

आज का ज्ञान:-
.
हर तालियों के पीछे ज़रुरी नही आपकी तारीफ़ हो 
.
हो सकता हैं कोई तम्बाखू बना रहा हो





ललन ऑटो वाला से-भैया चाँद पर जाओगे?

ऑटो वाला-800 करोड़ लगेगा।

ललन-क्यो इसरो ने तो 400 करोड़ मे भेजा है

ऑटो वाला-अरे भाई उधर से वापसी नही मिलती है




चार चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार और
4. रविवार
लास्ट वाला तो रुला देता है.


ना कसूर मेरा था 
ना कसूर उसका था 
कसूर तो उस हरामखोर का था 
जो कहता था
भाई तुझे ही देख रही है 




डब्बू : मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिये..

बैंक मैनेजर: बैंक में खाता है?

डब्बू : अभी तो घर पे ही खाता हूं। लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा....


Previous                                     Next