Jokes आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
Jokes आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया...
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे।
.
.
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता...!!!
पप्पू 2 मीटर लंबी पाइप से हुक्का पी रहा था...
राजू: इतने लंबे पाइप से क्यों पी रहा है।
राजू: यार डॉक्टर साहब ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है।
g
गांव के भोले लोग शहर में एक बारात में गए,
अंदर गये तो इतने सारे सलाद की आइटम देख कर बाहर आ गये,
बाहर आकर एक बोला...
अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है...!!! कटी धरी है।
पत्नी: क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते
पति: अब क्या हुआ ??
पत्नी: तुम बहुत स्वार्थी हो
पति: भगवान के वास्ते अब बातओ भी ,
हुआ क्या है ?
पत्नी: वो जो तुम्हारे लैप टॉप में एक फोल्डर है
तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न I Hate You ...
पति ने microsoft को modification के लिए मेल किया है।
शैतान बच्चा :- मम्मी मैं आज रात को सू – सू करने गया तो पता है क्या हुआ ?
मम्मी : – नही तो ! क्या हुआ ?
बच्चा : – मैने जैसे ही बाथरूम का दरवाज़ा खोला ना !
तो लाइट अपने आप चालू हो गई ! और ठंडी – ठंडी हवा आने लगी !
उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से मे बोली :-
तू आज फिर फ्रिज़ मे मूत आया ! हराम – खोर