jokes आइये हँसते हैं - यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले - jokes in hindi

आइये हँसते हैं - यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

हा हा हा हा हा हा ..................................

पति अपने दोस्त से : यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है , 
आये दिन कभी 1000 कभी 2000 मांगती रहती है 
दोस्त : तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है ? 
पहला दोस्त : क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं 



पप्पू पहली बार रेस्टोरेंट में गया...
वहां लिखा था - प्लेट में हाथ न धोएं!\

पप्पू ने बड़ी मुश्किल से गिलास में घुसाकर हाथ धोया...!!!'










बेटा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके घर
आते ही बाप पूछता है

बाप - बेटा तूने तीन साल की कॉलेज लाइफ में सबसे मुश्किल काम कोनसा सीखा है?

बेटा - बस की छत पर बैठकर तेज हवाओं में एक तीली से तीन सिगरेट जलाना।

बेटा घर के पिछले कुए में उल्टा लटका हुआ है!







ज़िन्दगी में "फनी" होना भी
जरूरी है, वरना...

"नागफनी" जैसे लोग तो बहुत
होते हैं आस-पास 





एक आदमी लोन की किश्ते नहीं चुका पा रहा था तो बैंक के अधिकारी घर पे आ गये और चिल्लाने लगे, "दरवाज़ा खोल आज नही छोड़ेंगे..."
वह आदमी नहा रहा था. उसने खिड़की से देखा कि कुछ नागा साधु सड़क पर जा रहे थे।वह पिछली खिड़की से कूद कर
बिना वस्त्र के उस टोली में शामिल हो गया...
चलते चलते पीछे से किसी साधु ने उसके कंधे पर हाथ रखा और पूछा -
"तुम्हारी कितनी किश्तें बाकी हैं ?'





िंदगी में जब कुछ अच्छा नहीं चल रहा हो तो DP  बदल  लें ..

Nice DP सुनकर अच्छा लगेगा आपको  






मॉर्निग वॉक के प्रकार:
1-      डॉ. के कहने से पहले जो टहलते है
         उसे " मॉर्निग वॉक " कहते हैं।
2-    डॉ. के कहने के बाद जो टहलते है 
         उसे " वॉरर्निंग वॉक " कहते हैं 
3-     जो अपनी पत्नी  या पति के कहने पर 
टहलने जाते है उसे डार्लिग वॉक कहते हैं     
4-   जो दुसरो की सेहत से जलन महसूस कर टहलने जाते हैं उसे" बर्निंग वॉक "कहते हैं 
5-   जो अपनी पत्नी के साथ टहलने के बावजूद दूसरी महिलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते टहलते  है उसे " टर्निंग वॉक " कहते है






पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।

पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….

नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।

गुरु हैं हमारी।






पप्पू की शादी हो गई और 
उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया 

एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा

तूमने मुझमें ऐसा क्या देखा कि 
तुम शादी के लिए तैयार हो गई। 


पप्पू की पत्नी : मैने एक - दो बार आपको 
बर्तन मांजते हुए देखा था।





लड़की: आटा है?
  दुकानदार: पतंजलि का है

      लड़की: मुझे आशीर्वाद चाहिए
  दुकानदार: सदा सुहागन रहो








हिंदी की बिंदी भी रखती है गजब का दम

इसका अंदाज़ा मुझे कल हुआ जब 
गांव में खड़ी बस पर लिखा देखा...
दाने दाने मे है केसर का दम - विमल

किसी समझदार ने एक बिंदी लगाकर पूरे
विज्ञापन की हवा निकाल दी

दाने दाने मे है केंसर का दम 




Previous                                     Next


SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: