आइये हँसते हैं - एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजरे के बाहर लिखा था - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले jokes in Hindi

आइये हँसते हैं - एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजरे के बाहर लिखा था  - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

हा हा हा हा हा हा ..................................

एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था। 




एक चिड़ियाघर में 
एक तोते के पिंजरे के बाहर लिखा था 
English, हिंदी और Haryanvi बोलने वाला तोता
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते से पहले ENGLISH में पूछा --
हू आर यू ?
तोता -- आई ऍम पैरेट
आदमी (हिंदी में) -- तुम कौन हो?
तोता -- मैं एक तोता हूँ
आदमी (इस बार Haryanvi में)-- तूं कूण स रै 
तोता -- मैं तेरा फुफा...
दो बार बता लीया समझ ना आता के...





बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया
पप्पू – वो मैं दोस्त के घर पढाई कर रहा था
बापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?
पप्पू – क्यों बापू ?
बापू –
.
.
.
.
कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए
अब तो तू नौकरी करता है 




कंजूस महिला दुकानदार से - 
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये

दुकानदार नौकर से - 
मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो...!!!







लड़का लड़की होटल में गए....
वेटर - मैम आप क्या लेंगी…..
लड़की - मिर्च वाला घेवर..!!
वेटर - क्या...?
लड़की - बोला न मिर्च वाला घेवर...!!
वेटर (हैरानी से) - क्या...?.
लड़का - अरे भाई गांव की है,
तू टेंशन मत ले…
पिज्जा मांग रही है….




संता अपने दोस्त 😎को समझा रहा था…

जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं…

जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं…

और जो गुस्सा पीते हैं, उन्हें ‘पतिदेव’ कहते हैं!!!






एक सीधा सादा बिहारी सब्जी वाला मोहल्ले में सब्जी बेचता था, 
बहुत सी महिलाएं उससे उधार लेती वो चुप चाप दे देता और अपनी कॉपी में लिख लेता... 

किसने कितने का उधार लिया.... 
आश्चर्य की बात यह थी कि वह नाम किसी का नही जानता था
फिर भी वो कॉपी छुपकर देखता और बता देता था की किसका कितना पैसा बचा है। 

एक दिन उसकी नजरों से छिपाकर उसकी कॉपी कुछ महिलाओं ने गायब कर ली....
 देखी तो पसीना आ गया....#

 लिखा था.... 
*बिलइया 20 रुपिया*
*नकचिपटी 18 रु*
*चितकबरी 15 रु*
*अप्सरा 90 रु*
*मोटकी 40 रु*
*संवरकी 20 रु*
*पतरकी 10 रु*
*भैंसिया 22 रु*
*कुकुर वाली 50 रु*
*बन्दरमुंही 35 रु*
*बकबकही 12 रु*
*दंतुलि 10रु*
*मुँहटेंढि 15 रु*
*कनढेरी 28रु*
*बहिरी 60रु*
*भुअर्की 30रु*







Previous                                     Next

SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: