Jokes in Hindi आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
हा हा हा हा हा हा ..................................
अब बर्डफ्लू की भी_
_कॉलर ट्यून आयेगी―_
ध्यान रहे, हमें बर्डफ्लू से
लड़ना है, मुर्गों से नहीं
जब तक दवाई नहीं
तब तक चिकन फ्राई नहीं..
टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है?
पत्नी पति से: शादी करने आए थे तब तो बहुत अकड़ कर चल रहे थे। अब क्यों सहमे सहमे से हो ?
पति पत्नी से: तब मैं अकेला नहीं था, पूरी बारात मेरे साथ थी।
पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो.....,
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका
एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता
है !
पति : उस्मान भाई होगा..... !!
पत्नी : आपने कैसे पहचाना ?
पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है !
कुछ लड़के तो लड़कियों को Inbox में मैसेज भेजकर ऐसे इन्तजार करते हैं....
जैसे उधर से Reply नहीं बल्कि IAS-IPS का Joining लेटर आयेगा...
ये 2 बाते कभी मुझे समझ नहीं आई,
एक तरफ महिलाएं कहती है
"पुरुष मूर्ख होते है"
और दूसरी तरफ ये भी कहती है कि,
"हम पुरूषों से कम नहीं"
औरते सिर्फ उम्र छिपाती है ....
मगर हम लड़को को तो गंजापन ,,,,
सफेद बाल...
तन्ख्वाह ...
यहाँ तक कि लड़कियों के
मोबाइल नम्बर भी छुपाना पड़ते हैं
Wife: इतने लेट कैसे ?
Husband: वो क्या होगया ना की एक आदमीकी 2000 रुपये की नोट गूम हो गयी थी |
Wife: अच्छा ... तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे ?
Husband: नहीं ... मै उस नोट पे खड़ा था |
गांव में आधार कार्ड बन रहा था । कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा- तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।
महिला बोली—- हमारे यहाँ घरवाले का नाम नही लिया जाता ।
ऑपरेटर- कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ ।
महिला बोली — 3 गंजी 3 गंजी ।
ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला—-” छगनजी ”