पुलिस से बचने के लिए तीन चोर बोरियों में छिप गए.. - आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले - JOKES IN HINDI

 

आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

हा हा हा हा हा हा ..................................





jokes
जिंदगी में सबसे ज्यादा 
प्रेशर कब होता है......???
.
जब आप के मुंह में एक गोलगप्पा पहले से हो..
.
दूसरा आपकी प्लेट में हो..
.
और
.
गोलगप्पे वाले भैया
.
तीसरा गोलगप्पा 
हाथ में लेकर
आप की तरफ़ देख रहे हों.....



jokes




पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया,

बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,

पप्पू-लाल झंडा दिखा दूंगा,

बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,

पप्पू-तो टॉर्च दिखा दूंगा,

बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?

पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,

बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?

पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा,

बॉस-वो क्यों ?

पप्पू -क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।








jokes
पुलिस से बचने के लिए तीन चोर बोरियों में छिप गए...

पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी: भौं-भौं।

पुलिस वाला: लगता है इसमें कुत्ते हैं।

दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी: म्याऊं म्याऊं।

पुलिस वाला: लगता है, इसमें बिल्ली है।

तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आई,

फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आई

पांचवीं बार लात मारने ही वाला था,

तभी अंदर से पप्पू की आवाज आयी: मैं आलू हूं, आलू।







jokes
बिस्किट  बनाने वाली कंपनियों से एक निवेदन है ...

पैकेज पर लिख दिया करें कि

बिस्किट चाय मे कितने गोते बर्दाश्त कर सकता है 🤔

आज फिर एक डूब गया ...



Previous                                        Next

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book