आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले Jokes in Hindi
आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
हा हा हा हा हा हा ..................................
आजकल के बच्चों को सब्ज़ी पसन्द न आये तो माँ कितनी ऑप्शन देती है, मैग्गी खा लो, पास्ता खा लो ब्रेड जैम लगा देती हूं पिज़्ज़ा बना देती हूं
हमारी मम्मी के पास 2 ही ऑप्शन होती थी।
सब्ज़ी खानी है कि जुत्तियाँ
हम दोनों खा लेते थे।
पहले जुत्तियाँ फिर सब्ज़ी....
आज कामवाली बाई
बर्तन पटक पटक के धो रही थी
पूछा तो बोली "मेरा काम बोलता है"।
नई दुल्हन ससुराल पहुंची,
जिस दिन उसे खाना बनाना था,
सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले.
बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा "मम्मी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ ?"
बैंक लुटने के बाद
डाकू :- तुमने मुझे देखा ?
कलर्क :- हाँ।
डाकू ने कलर्क को गोली मार कर एक आदमी से पुछा :- तुमने कुछ देखा ?
आदमी :- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है, पुलिस को भी बतायेगी।
"ऐटिट्यूड की हाइट तो देखें...
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला...
.
.
.
.
'मार दे मुझे..!
डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है...
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है
और तुझसे नहीं...!!!'"
खूबसूरत तो लड़कियां होती है...
लड़के तो बस अमीर और गरीब होते है
गंजा आदमी- मेरे सिर पर तो बहुत कम बाल है , तुम्हें तो बहुत कम पैसे लेने चाहिए |
नाई- साहब ! मैं आपसे बाल काटने के पैसे नहीं लेता हूं बल्कि बाल ढूंढने के पैसे लेता हूं |
मेरे पास आलू है, टमाटर है, मटर है और मसाले भी है...
बस एक सनम चाहिए सब्जी बनाने के लिए
पप्पू अपनी बिमार दादी को मोहल्ले के डाक्टर के पास दिखाने ले गया ..
डाक्टर : मुंह खोलो दादी ..
दादी : तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी राजू से मिलती है बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना
रात में नींद ना आये,
दिन में चैन ना आये;
मैंने रब से पूछा क्या यही प्यार है?
रब ने मुस्कुरा कर कहा, "नहीं बेटा,
प्राइवेट जॉब वालों का ऐसा ही हाल है।"
कमाल का हौंसला दिया है ऊपर वाले ने
हम इंसानों को
.
.
भरोसा अगले पल का भी नहीं और अचार
पूरे साल के लिए डाल लेते हैं.
एक बुजुर्ग व्यक्ति :- बेटा कैसे हो...???
,
बच्चा :- ठीक हूं...!!!
,
बुजुर्ग :- पढ़ाई कैसी चल रही है...???
,
बच्चा :- बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह...!!!
,
बुजुर्ग :- मतलब...??
,
बच्चा :- भगवान भरोसे...!!!