आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले Jokes in Hindi

 

आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

हा हा हा हा हा हा ..................................




jokes
आजकल के बच्चों को सब्ज़ी पसन्द न आये तो माँ कितनी ऑप्शन देती है, मैग्गी खा लो, पास्ता खा लो ब्रेड जैम लगा देती हूं पिज़्ज़ा बना देती हूं

हमारी मम्मी के पास 2 ही ऑप्शन होती थी।
सब्ज़ी खानी है कि जुत्तियाँ

हम दोनों खा लेते थे। 
पहले जुत्तियाँ फिर सब्ज़ी....




jokes
आज कामवाली बाई 
बर्तन पटक पटक के धो रही थी

पूछा तो बोली "मेरा काम बोलता है"।


jokes
नई दुल्हन ससुराल पहुंची, 
जिस दिन उसे खाना बनाना था, 
सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले. 
बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा "मम्मी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ ?"


jokes
बैंक लुटने के बाद
डाकू :- तुमने मुझे देखा ?
कलर्क :- हाँ।
डाकू ने कलर्क को गोली मार कर एक आदमी से पुछा :- तुमने कुछ देखा ?
आदमी :- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है, पुलिस को भी बतायेगी।




jokes
"ऐटिट्यूड की हाइट तो देखें...

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला...
.
.
.
.
'मार दे मुझे..!
डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है...
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है
और तुझसे नहीं...!!!'"



jokes
खूबसूरत तो लड़कियां होती है... 
लड़के तो बस अमीर और गरीब होते है 


jokes
गंजा आदमी- मेरे सिर पर तो बहुत कम बाल है , तुम्हें तो बहुत कम पैसे लेने चाहिए | 
नाई- साहब ! मैं आपसे बाल काटने के पैसे नहीं लेता हूं बल्कि बाल ढूंढने के पैसे लेता हूं |


jokes
मेरे पास आलू है, टमाटर है, मटर है और मसाले भी है...
बस एक सनम चाहिए सब्जी बनाने के लिए



jokes
पप्पू अपनी बिमार दादी को मोहल्ले के डाक्टर के पास दिखाने ले गया ..
डाक्टर : मुंह खोलो दादी ..
दादी : तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी राजू से मिलती है बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना 


jokes
रात में नींद ना आये, 
दिन में चैन ना आये;
मैंने रब से पूछा क्या यही प्यार है?
रब ने मुस्कुरा कर कहा, "नहीं बेटा,
 प्राइवेट जॉब वालों का ऐसा ही हाल है।"




jokes
कमाल का हौंसला दिया है ऊपर वाले ने 
हम इंसानों को
.
.
भरोसा अगले पल का भी नहीं और अचार 
पूरे साल के लिए डाल लेते हैं.




jokes
एक बुजुर्ग व्यक्ति :- बेटा कैसे हो...???
,
बच्चा :- ठीक हूं...!!!
,
बुजुर्ग :- पढ़ाई कैसी चल रही है...???
,
बच्चा :- बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह...!!!
,
बुजुर्ग :- मतलब...??
,
बच्चा :- भगवान भरोसे...!!!




jokes
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है
.
.
.
कि प्रोफाइल पिक्चर में प्याज का फोटो लगाने
से लू नहीं लगती



Previous                                        Next




SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: