ठंड में छत के रेलिंग पर - आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले JOKES IN HINDI

 आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

हा हा हा हा हा हा ..................................

 

 

jokes
 संता: एक बार भगवान और रजनीकांत में लड़ाई हुई.
बंता: तो फिर क्या हुआ?
संता: नतीजा?? आज भगवान ऊपर हैं.. !


 

jokes 

रजनीकांत: आज मेरे कुत्ते ने अण्डा दिया.

बंता : कुत्ते कब से अण्डा देने लगे???
रजनीकांत: ये रजनी की स्टाइल है. मैंने अपनी मुर्गी का नाम कुत्ता रखा है.



 

jokes 

पहला पागल (दूसरे पागल से): मैं बचपन में रेल के नीचे आकर कुचल गया था.
दूसरा पागल: फिर तू मरा कि बचा??
पहला पागल: यार मुझे मालूम नहीं, उस समय मैं बहुत छोटा था.



jokes 

बंटू :- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर :- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!

 

 

jokes

 गजब परिवार
एक परिवार मे 5 बहने थी..
एक का नाम था -: टूटी 
दूसरी का नाम -: फटी 
तीसरी का नाम -: फीकी 
चौथी का नाम -: मरी 
पांचवी का नाम -: भूतनि 
एक दिन उनके घर पर लड़की देखने के लिये मेहमान आए!
मम्मी ने पूछा, आप कुर्सी पर बैठेगें या नीचे चटाई पर?
मेहमान:- कुर्सी पर
मम्मी :- टूटी!! कुर्सी लेकर आओ
मेहमान :- नहीं नहीं, हम चटाई पर बैठ जायेंगे
मम्मी :- फटी!! चटाई लेकर आओ
मेहमान :- रहने दीजिए, हम जमीन पर ही बैठ जायेंगे
(मेहमान जमीन पर बैठ गये)
मम्मी :- आप चाय पीएँगे या दूध ?
मेहमान :- चाय 
मम्मी :- फीकी!! चाय लेकर आओ
मेहमान :- नहीं नहीं, चाय रहने दो, हमें दूध ले आओ
मम्मी :- मरी!! भेस का दूध लेके आओ
मेहमान :- रेहेने दीजिये हमें कुछ भी नहीं चाहियें 
सिर्फ लड़की दिखाईये
मम्मी :- बेटियों!! भूतनि को लेकर आओ 
मेहमान :- बेहोश!

 

 

 

 

 

jokes 

पति - मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना....


पत्नी - ठीक है...!.


पति (कुछ देर बाद) - मेरी शर्ट प्रेस हो गई?.


पत्नी - नहीं....


पति - क्यों?.


पत्नी - मुझे उल्टी नहीं आ रही है


 

 

jokes 

रमन की पत्नी बादाम खा रही थी...। 


रमन- मुझे भी टेस्ट कराओ। 


पत्नी ने एक बादाम रमन के हाथ में रख दी, बाकि खुद खाने लगी।


रमन बोला- बस एक ही...! 


.पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकी सबका टेस्ट भी ऐसा ही है...।

 

 
jokes 
दो दिनों से हमारा Admin बहुत बोर हो रहा था 
फिर उसने लड़की के नाम से ID बना लिया
अब उसके पास 28 Boyfriends है।





jokes
एक लड़की 
बेचारी बहुत फुट-फुट कर रो
रही थी 
अपने बॉयफ्रेंड को ये बताते 
हुए की....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उसका पति उस पर शक
करता है...





 
jokes 
सुनो रे दुखी आत्माओ....


परेशानियों को ऐसे 
इग्नोर करो......
जैसे शादियों में खाना  खाते
वक़्त video वाले को करते हो.....




jokes
जनहित में जारी !!!

अगर आपकी पत्नी दो सिम कार्ड वाला 
फोन प्रयोग करती है 
तो केवल wife नाम से 
ही save करें।

,
Wife-1 और wife-2 के नाम से कभी save ना करें।
ये बहुमूल्य सलाह ICU में भर्ती रमेश भाई ने वेंटीलेटर पर थोडा सा
होश आने पर दी है... !!





jokes
इंसान की पहचान उसके पोस्ट से होती है...
.
.

वरना DP तो सब अच्छी लगा लेते है...





jokes
भिखारी- साहब एक रुपया दे दो।
 साहब- कल आना कल।
भिखारी- इस कल-कल के चक्कर में मेरा लाखों रुपया इस मुहल्ले में फंसा हुआ है






jokes
तीन प्यार भरे मैसेज...
1.

2..

3...

.
.
.
.
.
.
.
.कुछ नज़र आया?
नहीं ना?
वो इसीलिए,
 क्योंकि प्यार नज़र नहीं आता, 
सिर्फ महसूस किया जाता है






jokes
एक सर्वे में पुरुषों से पूछा गया…
क्या 40 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए? 
97 प्रतिशत पुरुषों का कहना था- 
.
.
.
.
.
.
.
.
.
नहीं,
40 गर्लफ्रेंड काफी होती हैं…!!!







jokes
हिंदी फिल्मों की माँ जितनी मर्जी चाहे गरीब क्यों न हो।।। 
मगर उसकी बहु को देने के लिए खानदानी कंगन ज़रूर होते है।।।







jokes
अच्छे दिन आ गये रे भैया
.
.
.

आज सुबह पाँच बजे मुझे फोन करके 
साॅरी बोल रही थी
बहुत रो भी रही थी !
कह रही थी जैसा तुम कहोगे वैसा ही करूंगी
प्लीज मुझे छोड़ के मत जाओ
.

.
.
..
.

पता नही किस की गर्लफ्रेंड थी 






jokes
अगर आप किसी लड़की को भोली समझते हो
तो भोली वो नहीं, भोले आप हो मेरे दोस्त








jokes
कटिंग कराने के बाद मैं नाई से बोला✂
"यार  1-2सफ़ेद बाल आ गए हैं, इनको भी निकाल दो 
"नाई बोला -"रहने दो भाई साहब
.
.
.
.
.
.
.
 परिवार में 1-2 बुजुर्ग रहते हैं तो घर में बरकत बनी रहती है"






दोस्तों ऐसे ही और मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए  कमेंट जरूर किजिए                                                                               





jokes
कंधे पे हाथ रखे औऱ दिल हल्का हो जाएं उसे कहतें हैं*
*"Friend"*
*कंधे पे हाथ रखे औऱ ज़ेब हल्की हो जाएं उसे कहतें हैं*
*Girl friend*






*

jokes
*रोज़गार है तो सोमवार है,वर्ना सातों दिन रविवार है…!




jokes
ठंड में छत के रेलिंग पर 
डेली एक चड्डी-बनियान भींगा कर जरूर टांगे
ताकि आस पड़ोस के लोग आपको डेली नहाया हुआ समझ सकें





jokes
शादी हमेशा मोटी लडकी से करनी चाहिए 
यदि वो बैलन लेकर
मारने के लिए दोडे तो आप उससे तेज भागें 






jokes
मास्क लगाने से सबसे ज्यादा
परेशानी 
"नागिन डांस" करने वालों को हो रही है
अब मुँह में रुमाल फंसाकर "बीन"
कैसे बजाएं...!!.







jokes
देख लूंगा तुझे
यह वह भारतीय  डायलॉग है
जो बुरी तरह मारपीट खाने के बाद भी 
आपके सम्मान को बनाए रखता है। 









jokes
मच्छर जैसी जिंदगी हो गई है.
.
.
.
.जहां जाओ लोग स्प्रे मारते हैं







jokes
प्रेम में पड़ा पुरुष अक्सर 
पापा बनने के चक्कर में,
मामा बन जाता है ..







jokes
Mom:-  बेटा इतना तैयार होकर
कहाँ जा रहा है??
मैं-कल  I can't live without you 
कहने वाली गर्लफ्रेंड की शादी में गया था
 वहाँ 2 और गर्लफ्रेंड बन गईं
अब उनकी भी शादी में जाऊँगा 






jokes
अमेरिका गया था तो 
एक ने मुझसे पूछा~
इंडिया में आपका घर कितना बड़ा है
मैंने कहाँ~
प्रधानमंत्री आवास में रहता हूँ..
.
.
.
.
.
.
,
होश उड़ गए साले के ये सुनकर 
 


                                     Next

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book