Hindi Jokes - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले - JOKES IN HINDI

Hindi Jokes - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले 


  आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
हा हा हा हा हा हा

Hindi Jokes

jokes
 सुना है गर्लफ्रेंड जितनी देर से मिलती है उतनी ही Hot होती है
मतलब मेरी वाली तो अबतक जलकर राख हो गई होगी 



टीचर :- बताओ कौन सी ऐसी चीज है ?जो खींचने से छोटी होती है ? 
 छात्र :- जी सर बीड़ी  
टीचर :- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर..


Jokes in hindi

जब भी आपको लगे किपका घर छोटा है तो 
एक बार बैठकर पोंछा लगाकर देख लेना !!
 महल लगेगा महल



पहले मैं बहुत गरीब था... फिर राजा बाबू ने बोला सट्टा लगाओ...

आज मेरे घर के बाहर scorpio और जीप खड़ी है ....
मुझे थाने ले जाने के लिए




भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ 
अँखियों से गोली.. 
नैनों से बाण.. 
और तमंचे पे डिस्को होता है...
.
.
.
.
.
.
बाकि देश तो इसी खोज में रहते हैं ऐसा हो कैसे सकता है 






चाचा वोट डालकर बाहर आए और पोलिंग एजेंट से पूछा - तेरी चाची वोट डाल गई क्या?
एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा- जी चाचा वह वोट डाल गई!!
चाचा भरे गले से बोले- जल्दी आता तो शायद मिल जाती,
पोलिंग एजेंट  - क्यो चाचा आप साथ नही रहते?
चाचा - बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए हर बार वोट डालने आती है पर मिलती नही





पति - पत्नी हॉरर मूवी देख रहे थे,, 
अचानक स्क्रीन पर भूत आया,,
पत्नि ज़ोर से चिल्लाई : - ओ मम्मी.. 
पति : - ऐल ले तू तो पहचान गयी अपनी मम्मी नू..


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book