Sweet Jokes - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले - JOKES IN HINDI
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Sweet Jokes - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
गर्मियां आ गई है,
सोच रहा हूँ
अपना नाम 'रसना' ही रख लूँ,
शायद कोई लड़की बोल ही दे
*"I Love U रसना"*
ये अखबार वाले भी उम्मीद टूटने नही देते हैं..
रोज छापते रहते है कि दो बच्चों की माँ प्रेमी संग हुई फरार
लॉक डाउन है खाली बैठा था
एक अच्छा समझदार पति हूं, ऐसा जताने के लिए ....
काली पड़ी हुई कढ़ाई को घिस घिस के मांज कर उसे चांदी की तरह चमका दिया
पत्नी की नजर जब कढ़ाई पर पड़ी ...तो चिल्लाते हुई बोली ...
तुम्हें अक्कल वक्कल हैं की नही ?
..य़े नॉन स्टीक थीं ....
टीचर- बच्चों एक पंथ दो काज
इस मुहावरे का अर्थ बताआे
पप्पू_ वही पप्पू जाे खुद ही एक चुटकुला है😜तो सुनिए उनका अनुवाद।
मुंशी दास मुतन गए
मुतत लग गई पाद
पादत पादत हग दियाे
एक पंथ दुई काज।
कीड़े पड़ेगे तुम्हे अखबार वालो!!!
हम कुंवारों की राशि में भी
"अगले महीने संतान सुख की प्राप्ति"
लिख देते हो..
.
इस लोभी दुनिया में सिर्फ़ कुत्ता ही ऐसा प्राणी है जो इस मोह माया से ही मुक्त है,,
वो दो करोड़ की गाड़ी पर भी दो सेकंड में मूत जाता है.
.
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप