Hindi Jokes - जोड़ों का दर्द क्या है? - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

 Hindi Jokes -जोड़ों का दर्द क्या है?- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले 

 आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
हा हा हा हा हा हा

 jokes

जोड़ों का दर्द क्या है?

ये सिर्फ जोड़े ही जानते हैं
कुवारों को इसका ज़रा भी ज्ञान नही


 jokes

खूबसूरत लड़कियाँ इसलिए ज्यादा नहीं
पढ़ती है।
क्योंकि वो जानती है, कि कोई न कोई
गधा, उनके लिए ही डॉक्टर या इंजीनियर
की पढ़ाई कर रहा होगा।


 jokes

मैं कई वर्षों से देख रहा हूँ...
कई पार्टीयों की सरकार आई और गई...
किन्तु,
गरीबों और किसानो की चिंता सिर्फ

एक ही पार्टी को है 

और वह पार्टी है विपक्षी पार्टी"



 jokes

हम इजहार करने मे ,
थोडे ढीले हो गए ।
और इस बीच उन के,
हाथ पीले हो गए.! ! 


 jokes

तम्हारी याद से अच्छी तो बिल्ली है
जो आने से पहले पूछ लेती है 
मै आउ


 jokes

पति परमेश्वर होता है.....
तो 
बॉयफ्रेंड भी छोटा मोटा देवता मना जायेगा....???



 jokes

मैने अपने जीवन मे बहुत चीजों पर शोध किये और सफल भी हुआ.
लेकिन लाख मशक्कत के बावजूद आज तक यह समझ नही पाया 
कि खीरे की मुंडी काटकर, रगड़ने से उसकी कड़वाहट कैसे दूर हो जाती है??


 jokes

टीचर :- बच्चों, बताओ ...
Yahoo की खोज किसने की थी?
स्टूडेंट :- सर ... शम्मी कपूर जी ने 



 jokes

औरत -: मुझे प्रेग्नेंसी रोकने के टीके लगवाने हैं !
डाक्टर -: आपके कितने बच्चे हैं ?
औरत -: आठ बच्चे हैं !
डाक्टर -: तो फिर टीके नहीं, टांके लगेंगे !!



 jokes

पूजा के समय पत्नी पति से : आपको आरती तो याद है ना ?
पति : हाँ, वो काली आँखों वाली, जिसकी अभी अभी शादी हुई है l
फिर क्या था पहले पति की पूजा हुई......
और  बाद में भगवान की l


 jokes

अपनी पत्नी का नेट पैक...
ख़त्म ना होने दें...!!
क्योंकि खाली दिमाग...
शैतान का घर होता है..!!
सूचना समाप्त


SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: