Hindi Jokes - जोड़ों का दर्द क्या है? - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Hindi Jokes -जोड़ों का दर्द क्या है?- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
खूबसूरत लड़कियाँ इसलिए ज्यादा नहीं
पढ़ती है।
क्योंकि वो जानती है, कि कोई न कोई
गधा, उनके लिए ही डॉक्टर या इंजीनियर
की पढ़ाई कर रहा होगा।
मैं कई वर्षों से देख रहा हूँ...
कई पार्टीयों की सरकार आई और गई...
किन्तु,
गरीबों और किसानो की चिंता सिर्फ
एक ही पार्टी को है
और वह पार्टी है विपक्षी पार्टी"
मैने अपने जीवन मे बहुत चीजों पर शोध किये और सफल भी हुआ.
लेकिन लाख मशक्कत के बावजूद आज तक यह समझ नही पाया
कि खीरे की मुंडी काटकर, रगड़ने से उसकी कड़वाहट कैसे दूर हो जाती है??
औरत -: मुझे प्रेग्नेंसी रोकने के टीके लगवाने हैं !
डाक्टर -: आपके कितने बच्चे हैं ?
औरत -: आठ बच्चे हैं !
डाक्टर -: तो फिर टीके नहीं, टांके लगेंगे !!
पूजा के समय पत्नी पति से : आपको आरती तो याद है ना ?
पति : हाँ, वो काली आँखों वाली, जिसकी अभी अभी शादी हुई है l
फिर क्या था पहले पति की पूजा हुई......
और बाद में भगवान की l
अपनी पत्नी का नेट पैक...
ख़त्म ना होने दें...!!
क्योंकि खाली दिमाग...
शैतान का घर होता है..!!
सूचना समाप्त
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप