Hindi Jokes -जब लडकी वाले आये तो
लम्बी लम्बी फेंकना
आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
हा हा हा हा हा हा ..................................
Hindi jokes
Best Jokes
बाप- जब लडकी वाले आये तो लम्बी लम्बी फेंकना...
लडकी वालो के आने के बाद
बेटा- पापा जरा चाबी देना ट्रेन अन्दर करनी है ...
Best Jokes
पता नहीं लोग पहली नजर में सच्चा प्यार...
कैसे ढूंढ लेते हैं..
यहां तो आधे-आधे घंटे तक...
सेल्लो टेप का किनारा ही नहीं मिल पाता...!!!
Best Jokes
घर बैठे बैठे पैसे डबल करने का बेहतरीन तरीका
पैसों को आईने के सामने रख दें..अब धन्यवाद मत बोलना
Best Jokes
भाई एक बात पुछनी थी
•
•
अगर संतुर के साबुन से हाथ धोयेगे तो कोरोना के कीटानु जवान नही हो जाए गे।
Best Jokes
पापा की परी हो या मम्मी का हेलीकॉप्टर..
कृपया घर में ही उड़े..
बाहर पुलिस वाले एक बार फिर से ipl खेल रहे है..
Best Jokes
जिस नारी को तुम अबला समझते हो
वो कभी भी तुम्हारा तबला बजा सकती है....
Best Jokes
अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर सब दो दिन की मस्ती है,
तेरा रूप भी तब तक सलामत है, जब तक
Fair And Lovely सस्ती है.
Best Jokes
एक सर्वे के अनुसार विश्व का सबसे भला इंसान मैं हूं
दूसरे नंबर पर भी मैं ही हूं
क्योंकि सर्वे करने वाला भी
मैं खुद ही हूँ
Best Jokes
एक बात पूछनी थी ,
जब बारात में 50 ही लोग जायेंगे ,
तो ,
बारात जब वापस आएगी तो 51 हो जायेगे तो दुल्हन को साथ लाना है या नही?
Best Jokes
जो कल तक सबसे बोलती थी
"मेरा वाला BMW से आएगा"
वो आज...
ऑटोवाले के साथ भाग गयी!
Best Jokes
लोकडाउन फिर से इसलिए भी लगया है ,
जो पुरुष पिछले लोकडाउन में खाना बनाना सीखे थे,बो कही भूले तो नही।
Best Jokes
कोरोना वायरस का इतिहास:
सन 1894 में एक रूसी वैज्ञानिक जिसका नाम पोवांडोलकाजीगुर किंतायोनशीयो था..
.
.
.
आपने नाम क्यों नहीं पढ़ा ??
जाओ मैं नहीं बता रहा अब! \
Best Jokes
हरिद्वार से लौटे सज्जनों से दूरी बनाकर रखें...
कहीं ऐसा न हो क़ि.....
वो हरिद्वार से लौटे_
और आप लोटे में हरिद्वार लौटें
<
>