jokes in hindi -एक मच्छर तूफान मैं फसा हुआ था - Jokes Chutkule Funny Jokes In Hindi Comedy Jokes Viral Jokes Love Jokes - Funny Jokes:-आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Hindi jokes - लॉक डाउन स्पेशल
एक मच्छर तूफान मैं फसा हुआ था
रास्ते मैं एक पेड़ मिला वो उससे लिपट गया
जब तूफान निकल गया तो मच्छर पसीने पूछते हुए बोला
अगर आज मैं नही होता तो यह पेड़ गिर ही जाता
Best jokes
जिंदगी भर कमबख्त दिल दिल करते रहें..!
इस वायरस ने समझाया की
फेफड़े भी जरूरी है।
Best jokes
जबर्दस्त सलाह...
चौराहे पर डंडे मारने के बजाय 3 गोली जुलाब की खिला दो.....
बंदा घर पर तो टिका ही रहेगा, हाथ भी लगातार धोता रहेगा...
फ़िक्र है आपकी, और कुछ नहीं ।
Best jokes
आईपीएल मार्च-अप्रैल महीने में शुरू
इसलिए होता हैं –
ताकि लोग गेंहूँ बेचकर
आईपीएल पर सट्टा लगा सकें.
Mast jokes
Best jokes
एक बार एक एक बुज़ुर्ग आदमी ने देखा कि एक बच्चा घर के दरवाज़े पर लगी घंटी बजाने कि कोशिश कर रहा होता परन्तु उसका हाथ घंटी तक नहीं पहुँच पा रहा होता है, यह देख बुज़ुर्ग आदमी उस बच्चे के पास जाता है और उस से पूछता है;
बुज़ुर्ग: क्या हुआ बेटा ?
बच्चा: कुछ नहीं मुझे यह घंटी बजानी है पर मेरा हाथ नहीं पहुँच रहा तो क्या आप मेरे लिए ये घंटी बजा देंगे!
यह सुन बूढ़ा आदमी तुरंत हाँ कर देता है और घंटी बजा देता है, और घंटी बजाने के बाद बच्चे से पूछता है;
बुज़ुर्ग: और बताओ बेटा क्या मै तुम्हारे लिए कुछ और कर सकता हूँ ?
यह सुन बच्चा जवाब देता है;
बच्चा: हाँ अब मेरे साथ भाग बुढ्ढे वरना तू भी पिटेगा अगर मकान का मालिक बाहर आ गया तो!
Best jokes
पेशेंट ----आपने जो दवाइयां लिख कर दी है, उसमें सभी मिल गई है, बस ऊपर वाली नहीं मिली।
डाक्टर --- ऊपर वाली दवाई नहीं है, वो तो पेन नहीं चल रही थी, इसलिए गोद रहा था
पेशेंट ---बवकूफ कहीं के, तुम्हारे कारण 52 दवाई की दुकान में ढुंढा
इतना होने पर भी एक दुकानदार ने कहा कि ऊपर वाली दवा कल मंगा कर देता हूँ
Best jokes
एक तो काम धंधा छोड़ कर लड़ाई देखने जाओ, फिर लोग कहे देते हैं..
चलो चलो
फ़ालतू की भीड़ मत लगाओ ।
Best jokes
"एक विदेशी आदमी तो उस वक्त
बेहोश हो गया जब उसे...
"पता चला कि भारत में चाय-पानी का मतलब रिश्वत भी होता है...
Best jokes
राजा बाबू: ओ अमित सुन ना।
🙄आज सुबह कोलगेट खत्म हो गया....
फिर मैंने शैम्पू से ब्रश किया..
अमित: तू पागल है शैम्पू से ब्रश कौन करता है
राजा बाबू: छोड़ न ये सब.. अपुन को तो झाग निकालने से मतलब है....😂😇😂
Best jokes
कलयुग में मन ठंडक पहुँचाने के लिए आज का विशेष िंकू_ज्ञान
अगर कोई आपका मज़ाक बारबार उड़ाए तो बुरा मत मानिए ....
हो सकता है उसे गाली खाने की आदत हो..
*बेइज्जती की चरम सीमा*
एक शख़्स ने बस में बराबर की सीट पर बैठी खूबसूरत ख़ातून से पूछा - क्या मैं इस परफ़्यूम का नाम जान सकता हूँ, जो आपने लगायी हुई है, मैं अपनी बीवी को तोहफ़े में देना चाहता हूँ।
ख़ातून ने कहा - ये आप अपनी बीवी को मत दीजियेगा, वरना किसी भी ज़लील आदमी को उनसे बात करने का बहाना मिल जायेगा।
Best jokes
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
Best jokes
ऑपरेशन के बाद पप्पू बोला - डाक्टर साहब,
क्या अब मैं रोग मुक्त हूं?
सामने से जवाब मिला - बेटा, डाक्टर साहब
तो धरती पर ही रह गए, मैं तो चित्र गुप्त हूं।
Best jokes
लॉक डाउन स्पेशल
लड़ाई देखे बहुत दिन हो गए थे तो,
पास वाले अंकल की कार पर जमी धूल पे बाजू वाली आंटी का नाम लिख दिया...
दोनों घरों से आतिशबाजी देखने को मिली
पूरा दिन आराम से निकल गया..!!
ॐ शांति
Best jokes
आज उसकी अजीब बातों से लगा
जैसे कोई पहेली हो।
मैं बिल्कुल डर सा गया।
तब उसने बताया।
फैमिली पास में ही है
इसीलिए....
तुम हमारी स्कूल की सहेली हो...
एक आदमी को दो-तीन लोग तबियत से कूट रहे थे
मैं-क्या हुआ
वो बोले-इस ने सुर्यवंशम अभी तक नही देखी*
फिर क्या मैंने भी धर दिए दो तीन
सुनो लड़को....
लॉक डाउन में घर में बैठकर इतना भी घर का काम मत करने लगना कि ..
मम्मी घर में बहू लाने की उम्मीद ही छोड़ दे !!!
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप