- लॉक डाउन स्पेशल घरबाले कहते हैं कि बुरी संगत से दूर रहा करो
आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
हा हा हा हा हा हा ..................................
घरबाले कहते हैं कि बुरी संगत से दूर रहा करो अब उन्हें कोंन बताए कि मंत्री मंडल के अध्यक्ष तो हम ही है!! ram_ram
कॉलेज में एक खूबसूरत लड़की एक युवक के पास आयी और बोली Hi Iam Anushka, 1st year arts और आप??? युवक (गर्व से मुस्कुराते हुए ) मै अपने बेटे की फीस जमा करने आया हूँ. Moral?? सिर्फ माँ ही संतूर से नहीं नहाती कभी कभी बाप को भी बचा खुचा साबुन मिल जाता है
एक गधा कल मेरे घर के बाहर ढेंचू ढेंचू ढेंचू कर रहा था...!! हाँ bilkul ऐसे ही जैसे अभी आपने try किया....
अगर आपकी चुंबकीय पर्सनालिटी के बावजूद भी कोई महिला आकर्षित नहीं हो रही है तो इसका मतलब उस महिला में आयरन की कमी है ।
मैंने एक बात नोटिस की है जब से चाईनीज बिमारी आई है भारतीय बिमारियों की तो कोई इज्जत ही नही रही।
माथे का पसीना पौछते हुए पति ने पत्नी से कहा: "प्रिये, एक बात कहनी है ।" पत्नी (मोबाइल फोन से बामुश्किल अपनी नजरें उठाते हुए) - " हां बोलो ।" पति- तुम "झाङू पौंछा बर्तन करने " का मत बोला करो । बहुत देसी लगता है। इसकी बजाय कहो कि "क्वारेंटाइन वर्क आउट " कर लो। इससे स्टैंडर्ड और स्वाभिमान बना रहेगा। आखिर ऑफिस में मैं बाॅस हूँ। कुछ तो इज्जत करो। " काम वही, सोच नयी ..
0 comments: