very very very funny jokes in hindi- घरबाले कहते हैं कि बुरी संगत से दूर रहा करो

VERY VERY VERY FUNNY JOKES IN HINDI

 - लॉक डाउन स्पेशल  घरबाले कहते हैं कि बुरी संगत से  दूर रहा करो 

आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
हा हा हा हा हा हा ..................................

घरबाले कहते हैं कि बुरी संगत से
 दूर रहा करो
अब उन्हें कोंन बताए कि मंत्री मंडल के 
अध्यक्ष तो हम ही है!!
ram_ram

jokes


कॉलेज में एक खूबसूरत लड़की एक युवक के पास आयी और बोली Hi Iam Anushka, 1st year arts
और आप???
युवक (गर्व से मुस्कुराते हुए ) मै अपने बेटे की फीस जमा करने आया हूँ.
Moral??
सिर्फ माँ ही संतूर से नहीं नहाती
कभी कभी बाप को भी बचा खुचा साबुन मिल जाता है
jokes

एक गधा कल मेरे घर के बाहर 
ढेंचू ढेंचू ढेंचू 
कर रहा था...!!
हाँ bilkul ऐसे ही जैसे अभी आपने
try किया....

jokes



अगर आपकी चुंबकीय पर्सनालिटी के बावजूद भी
कोई महिला आकर्षित नहीं हो रही है तो
इसका मतलब उस महिला में आयरन की कमी है ।

jokes

मैंने एक बात नोटिस की है
जब से चाईनीज बिमारी आई है 
भारतीय बिमारियों की तो कोई
इज्जत ही नही रही।

jokes


माथे का पसीना पौछते हुए पति ने पत्नी से कहा: 
"प्रिये,  एक बात कहनी है ।"
पत्नी (मोबाइल फोन से बामुश्किल अपनी नजरें उठाते हुए) -
" हां बोलो ।"
पति- 
तुम "झाङू पौंछा बर्तन करने " का मत बोला करो ।
 बहुत देसी लगता है। 
इसकी बजाय कहो कि "क्वारेंटाइन वर्क आउट " कर लो।
 इससे स्टैंडर्ड और स्वाभिमान बना रहेगा।
आखिर ऑफिस में मैं बाॅस हूँ। कुछ तो इज्जत करो। "
काम वही, सोच नयी ..

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

CookPad- Recipe in Hindi

माता कात्यायनी की पूजा: Shardiya Navratri 2024 Day 6

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

Cook-Book