Jokes in Hindi - एक ही विषय शराब पर 6 शायरों का अलग नजरिया - आइये हँसते हैं - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले Viral Jokes in Hindi

Jokes in Hindi - एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया - Viral Jokes in Hindi


jokes


एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया  

1- Mirza Ghalib: 1797-1869

"शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता जहाँ ख़ुदा नहीं।"

....... इसका जवाब लगभग 100 साल बाद मोहम्मद इकबाल ने दिया...... 

2- Iqbal: 1877-1938

"मस्जिद ख़ुदा का घर है, पीने की जगह नहीं ,
काफिर के दिल में जा, वहाँ ख़ुदा नहीं।"

....... इसका जवाब फिर लगभग 70 साल बाद अहमद फराज़ ने दिया...... 

3- Ahmad Faraz: 1931-2008

"काफिर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर,
खुदा मौजूद है वहाँ, पर उसे पता नहीं।"

....... इसका जवाब सालों बाद वसी ने दिया...... 

4- Wasi:1976-present

"खुदा तो मौजूद दुनिया में हर जगह है,
तू जन्नत में जा वहाँ पीना मना नहीं।"

वसी साहब की शायरी का जवाब साकी ने दिया 

5- Saqi: 1986-present

"पीता हूँ ग़म-ए-दुनिया भुलाने के लिए,
जन्नत में कौन सा ग़म है इसलिए वहाँ पीने में मजा नही।"

2020 में हमारे एक शराबी मित्र के हिसाब से - 

"ला भाई दारू पिला, बकवास न यूँ बांचो,
जहाँ मर्ज़ी वही पिएंगे, भाड़ में जाएँ ये पांचों"


jokes

एक मुर्गा मालिक को खिङकी से बैठा देख रहा था।
मालिक बहुत बीमार था,
मालिक की पत्नी उसके बगल में बैठी थी।
पत्नी बोली : आपको बहुत तेज़ बुखार है
मै आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं....

इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये...
मुर्गा बोला : बहन जी....
एक बार 'पेरासिटामोल' दे कर भी देख लो।