Jokes in Hindi -डॉक्टर – मोटापे का एक ही इलाज है कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

Jokes in Hindi - डॉक्टर – मोटापे का एक ही इलाज है कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले


jokes
डॉक्टर – मोटापे का एक ही इलाज है। 
चिंटू – क्या डॉक्टर…? 
डॉक्टर – तुम रोज एक रोटी खाओ। 
चिंटू – ये एक रोटी खाने के बाद खानी 
है या खाने से पहले…? 
डॉक्टर साहब बेहोश….!! 



jokes
सालभर में जैसे तैसे किसी तरह
"क्वारन्टीन" बोलना सीखा ही था कि ...
ये "रेमडेसिवर" आ गया...
 *आज medical store पर एक ग्राहक ने पूछा*
*राम देव सर कहाँ मिलेंगे*
*बहुत दिमाग़ लगाया तो समझ में आया बंदा* *Remdesivir* के बारे में पूँछ रहा हैं।



jokes
सोनू: यार जानवरों के हॉस्पिटल में अलग ही चक्‍कर है।
मोनू: क्‍यों, क्‍या हुआ?
सोनू: वहां रजिस्‍टर में नाम मालिक का लिखा जाता है और बीमारी जानवर की।
मोनू: कैसे?
सोनू: आज ही देखा, नाम था विनोद सिंह और बीमारी थी पूंछ में सूजन।





jokes
कल मैंने कामवाली को कहा की तुम्हारी *वैक्सीन* हो जाने के बाद ही
काम पर आना ..
शाम को उसने हाथ और पैर का *वॅक्सिंग* किया हुआ फोटो भेजा और लिखा कि साथ में आइब्रो भी करवा दी है ..
अब काम पर आ सकती हूँ ..






jokes
एक आदमी ने आज हाथ पर बैठी मक्खी को फूँक मारकर उड़ाने की बहुत कोशिश की...*
पर वो *उड़ी* ही नहीं ...
वह घबरा गया मन मे ख्याल आने लगे
Lung capacity इतनी कम हो गई, कोरोना तो नही हो गया
बगल से फिर एक *भाई साहब* बोले -
ओ *भूतनी के* पहले मुंह से *मास्क* तो हटा‌ ले.



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book