Jokes in Hindi -MBBS के विद्यार्थी *आपरेशन* सीखने के लिए - कुछ फेमस और मजेदार viral चुटकुले

Jokes in Hindi -MBBS के विद्यार्थी *आपरेशन* सीखने के लिए -  कुछ फेमस और मजेदार viral चुटकुले


jokes
संता को कोई बार बार SMS करके तंग कर रहा था. थक कर संता ने नया सिम लिया
 और उसको SMS भेजा – “कमीने ! मैंने नंबर बदल लिया है अब तो तेरा बाप भी मुझे तंग नहीं कर सकता !!!


jokes
वो छत पर चढे
पतंग उड़ाने के बहाने

बाजु वाली भी आई
कपड़े सुखाने के बहाने

बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने।



jokes
पत्नी :  चलो उठ जाओ, आठ बज चुके हैं...
पति :  यार आज ना, आंख ही नहीं खुल रही है, 
कुछ ऐसी बात सुनाओ, जिस से मेरी आंखे खुल जाए.....

पत्नी :  जिस से आप रात भर चैटिंग कर रहे थे,
वो मेरी Fake id थी...


jokes
MBBS के विद्यार्थी *आपरेशन* सीखने के लिए टेबल के पास जमा थे 
और टेबल पर एक मरा हुआ कुत्ता पड़ा था।

उनके प्रोफेसर ने कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटने लगा।

इसके बाद उसने सभी छात्रों को वैसा ही करने को कहा।

तो सभी ने एक के बाद एक कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटा।

अंत मे प्रोफेसर उनकी तरफ देखकर बोला :
” सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात होती है – ध्यान।

मैंने कुत्ते की नाक में अपनी तीसरी उंगली डाली और चाटते समय दूसरी उंगली को चाटा।

मैं उम्मीद करता हूँ कि, अगली बार तुम लोग अपना पूरा ध्यान लगाओगे। “

(छात्रों ने प्रोफेसर को उठा उठा के पटका और पटक पटक के मारा 




jokes
एक पुलिसवाला रोड पर खड़ा था

एक आदमी आया और उससे बोला..
भैया जी, हम आपको रोड क्रॉस करवा दें…

पुलिस वाला बोला: तुम काहे करवाओगे भैया, 
हम खुद कर लेंगे..

आदमी बोला:
तुम कैसे करोगे, कानून तो अँधा होता है



jokes
लड़का-लड़की समंदर किनारे बैठे थे,
लड़की बोली – “तुम कब तक मेरे साथ रहोगे ?”
लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिराया
और बोला –
“जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…”
.
ये देखकर समंदर खुद बोल उठा –
“सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहा से हो ?”

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

CookPad- Recipe in Hindi

माता कात्यायनी की पूजा: Shardiya Navratri 2024 Day 6

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

Cook-Book