Jokes in Hindi -MBBS के विद्यार्थी *आपरेशन* सीखने के लिए - कुछ फेमस और मजेदार viral चुटकुले
Jokes in Hindi -MBBS के विद्यार्थी *आपरेशन* सीखने के लिए - कुछ फेमस और मजेदार viral चुटकुले
और उसको SMS भेजा – “कमीने ! मैंने नंबर बदल लिया है अब तो तेरा बाप भी मुझे तंग नहीं कर सकता !!!
वो छत पर चढे
पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई
कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने।
पत्नी : चलो उठ जाओ, आठ बज चुके हैं...
पति : यार आज ना, आंख ही नहीं खुल रही है,
कुछ ऐसी बात सुनाओ, जिस से मेरी आंखे खुल जाए.....
पत्नी : जिस से आप रात भर चैटिंग कर रहे थे,
वो मेरी Fake id थी...
MBBS के विद्यार्थी *आपरेशन* सीखने के लिए टेबल के पास जमा थे
और टेबल पर एक मरा हुआ कुत्ता पड़ा था।
उनके प्रोफेसर ने कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटने लगा।
इसके बाद उसने सभी छात्रों को वैसा ही करने को कहा।
तो सभी ने एक के बाद एक कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटा।
अंत मे प्रोफेसर उनकी तरफ देखकर बोला :
” सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात होती है – ध्यान।
मैंने कुत्ते की नाक में अपनी तीसरी उंगली डाली और चाटते समय दूसरी उंगली को चाटा।
मैं उम्मीद करता हूँ कि, अगली बार तुम लोग अपना पूरा ध्यान लगाओगे। “
(छात्रों ने प्रोफेसर को उठा उठा के पटका और पटक पटक के मारा
एक पुलिसवाला रोड पर खड़ा था
एक आदमी आया और उससे बोला..
भैया जी, हम आपको रोड क्रॉस करवा दें…
पुलिस वाला बोला: तुम काहे करवाओगे भैया,
हम खुद कर लेंगे..
आदमी बोला:
तुम कैसे करोगे, कानून तो अँधा होता है
लड़का-लड़की समंदर किनारे बैठे थे,
लड़की बोली – “तुम कब तक मेरे साथ रहोगे ?”
लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिराया
और बोला –
“जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…”
.
ये देखकर समंदर खुद बोल उठा –
“सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहा से हो ?”