Jokes in Hindi - जिसका दिल टूट जाता उसका GK - कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले
Jokes in Hindi - जिसका दिल टूट जाता उसका GK - कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले
जिसका दिल टूट जाता उसका GK
कमजोर होता है?
.
क्योकि,__
'जब दिल ही टूट गया तो GK (जी के )
क्या करेगा'
पहली बरसात में गांव में मिट्टी की खुशबू आती है
और शहर में नाले की.
मन्दिर के बाहर बैठा भिखारी-भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा, भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे।
व्यक्ति - पर मेरी तो अभी शादी नही हुई है।
भिखारी- मै तेरे जूतों की जोड़ी की बात कर रहा था बेटा।
आप को अब पुलिस के
डंडों से डरने की कतई ज़रूरत नहीं है...
बाज़ार में अब
लोहे का अंडरवियर आ गया है..
कितनी भी पढ़ाई कर लो exam
में वही सवाल आते है
जो हम skip कर देते हे।
सब्र का फल मीठा होता है,,
इस अफवाह के चक्कर में, मेरे 2 सब्र के फलों की शादी हो गई, और 1 की कल सगाई है..
75% पानी है धरती पर
लेकिन डूबेंगे सब प्यार में ही..
मरो
मेरा क्या जाता है...?
12th के बाद लौंडा कुछ करे न करे
एक Lucent's की सामान्य ज्ञान वाली किताब जरुर ले लेता है..!!
ग्राहकों की सबसे ज्यादा झूठी तारीफ रेडीमेड कपड़े बेचने वाले करते हैं ..
क्या गजब लग रहा है आप पर ये शर्ट ..वाह ..!!
जबकि उस शर्ट में आप बिल्कुल लल्लू लगते हो
जब भी किताबों से इश्क होता है
कमबख्त मोबाइल प्रपोज कर देता है
गांधीजी के तीन बंदर थे,
मोबाइल ने तीनों को मिलाकर,
एक बना दिया,
.
मनुष्य जब इसे हाथ में लेता है तो...
.
न किसी से बोलता है,
न किसी को देखता है,
न किसी की सुनता है..!!!
जरुरी नहीं कि आपका कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है
काफी दिन हो गए है 'फॉग' का पता नही,
कहां है,
चल भी रहा है या मर गया...!