Jokes in Hindi - लग रहा जैसे पाषाण-युगीन जीवन जी रहे -कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले

Jokes in Hindi -  लग रहा जैसे पाषाण-युगीन जीवन जी रहे -कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले


jokes
कुछ लोग तो इतने Sad Status पोस्ट करते हैं कि
 पढ़ो तो लगता है कि
तोड़ने वाले ने दिल को तोड़ा ही नही बल्कि बारीकी से कूट भी दिया है.।


jokes
लग रहा जैसे पाषाण-युगीन जीवन जी रहे हों

ना स्कूल ; ना कॉलेज ; ना ऑफिस ; ना काम.....

सिर्फ खाना ; सोना और गुफा में रहना

और भाजी ,तरकारी ऐसे लाना जैसे पहले के लोग शिकार पर निकला करते थे।



jokes
*हास्य कविता*
अक्ल बाटने लगे विधाता,
             लंबी लगी कतारी ।
सभी आदमी खड़े हुए थे,
            कहीं नहीं थी नारी ।
सभी नारियाँ कहाँ रह गई,
          था ये अचरज भारी ।
पता चला ब्यूटी पार्लर में,
         पहुँच गई थी सारी।
मेकअप की थी गहन प्रक्रिया,
           एक एक पर भारी ।
बैठी थीं कुछ इंतजार में,
          कब आएगी बारी ।
उधर विधाता ने पुरूषों में,
        अक्ल बाँट दी सारी ।
ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर,
        जब पहुँची सब नारी ।
बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है,
        नहीं अक्ल अब बाकी ।
रोने लगी सभी महिलाएं ,
        नींद खुली ब्रह्मा की ।
पूछा कैसा शोर हो रहा है,
        ब्रह्मलोक के द्वारे 
पता चला कि स्टॉक अक्ल का
         पुरुष ले गए सारे ।
ब्रह्मा जी ने कहा देवियों ,
          बहुत देर कर दी है ।
जितनी भी थी अक्ल वो मैंने,
          पुरुषों में भर दी है ।
लगी चीखने महिलाये ,
         ये कैसा न्याय तुम्हारा?
कुछ भी करो हमें तो चाहिए,
          आधा भाग हमारा ।
पुरुषो में शारीरिक बल है,
          हम ठहरी अबलाएं ।
अक्ल हमारे लिए जरुरी ,
        निज रक्षा कर पाएं ।
सोचकर दाढ़ी सहलाकर ,
         तब बोले ब्रह्मा जी ।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ ,
         अब हो जाओ राजी ।
थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी ,
         रहे पुरुष पर भारी ।
कितना भी वह अक्लमंद हो,
        अक्ल जायेगी मारी ।
एक औरत ने तर्क दिया,
        मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये,
        जीवन भर रोती है ।
ब्रह्मा बोले यही कार्य तब,
        रोना भी कर देगा ।
औरत का रोना भी नर की,
        अक्ल हर लेगा ।
एक अधेड़ बोली बाबा,
       हंसना रोना नहीं आता ।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम,
     खूब झगड़ना भाता ।
ब्रह्मा बोले चलो मान ली,
       यह भी बात तुम्हारी ।
झगड़े के आगे भी नर की,
       अक्ल जायेगी मारी ।
ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से,
       अंतिम वचन हमारा ।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दिए,
       पूरा न्याय हमारा ।
इन अचूक शस्त्रों में भी,
       जो मानव नहीं फंसेगा ।
निश्चित समझो फिर तो
       उसका घर कभी नहीं बसेगा। ।
कहे कवि मित्र ध्यान से,
       सुन लो बात हमारी ।
बिना अक्ल के भी होती है,
       नर पर नारी भारी।



jokes
*तू मेरी Limca...मैं तेर| रसना.
*ख्याल रखना अपना बाबू किसी और से मत पटना।



jokes
Birthday विश करने के लिए पूरी रात जागा....
और वो थैंक्स ब्रो कहकर सो गई.....!!!



jokes
लड़कियाँ  तो सिर्फ दिल  देती हैं...
 लड़को  को दिल  के साथ Bill  भी देना पड़ता हैं.



jokes
जितना देर में लडकियां 
अपना बाल बनाती है
उतना देर में तो हम लड़के 
नहा के तैयार हो जाते हैं



jokes
मुझे आज ही अपनी "असीम शक्तियों" के बारे में पता चला...
जब सुबह हमारे पड़ोस के अंकल जी ने कहा...
और आशु बेटा यह "कोरोना" कब ख़त्म करवा रहे हो ?



jokes
आंख का भी एक भाई है,,

जिसे लोग आई - ब्रो कहते हैं.. 



jokes
ऐसा लगता है कि यह वर्ष  (2021) भी निक्कर/बरमूडा ओर बनियान में ही निकल जाएगा। इसलिए सप्ताह में कम से कम एक बार पैंट की चेन में एक बूँद तेल (सरसों का) डाल कर उपर नीचे करें।

*अन्यथा लॉकडाउन तो खुल जाएगा लेकिन चेन नहीं खुलेगी!!!*


jokes
कलयुगी जीवन व्यापी 
आज से 2 साल पहले मुझे मेरा पहला किस मिला 

बात ऐसी है की उस दिन मै ट्रेन की यात्रा कर था.. बाहर बादल उमड़ रहे थे..

ठंडी हवा के झोंके में मैं उन्हीं बादलों में अपनी काल्पनिक प्रेमिका का चित्र खींच रहा था..
तभी..
गाल पर किसी के होठों का स्पर्श हुआ और वो बोला,
चल बे चिकने 50 रूपये  निकाल... 



jokes
राजा बाबू की डायरी के गले हुए पन्नो से 
मौसम विभाग का तेज हवा और
       बरसात का अलर्ट ।
                .

कृपया कपड़ों पर अपना नाम
और मोबाइल नंबर डालकर 
            सुखाएं             .
                .
    मार्केट भी बंद है। नया मिलने के
         कोई आसार नहीं.......



jokes
पत्नी : अजी उठ जाओ, मै चाय बना रही हूं...
पति : तो मैं कौनसा पतीले में सो रहा हूँ।
बना लो...


देश 21 साल पीछे चला जायेगा तो इसका मतलब मैं फिर से कुँवारा हो जाऊंगा ?

 बैठे बैठे पोजिटिव विचार आ रहे हैं


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book