Jokes in Hindi -कल रात मैंने टूटते हुए तारे से एक गर्लफ्रेंड मांगी -कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले

Jokes in Hindi -कल रात मैंने टूटते हुए तारे से एक गर्लफ्रेंड मांगी -कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले


jokes
यारों मेरी किस्मत तो देखिये!!
कल रात मैंने टूटते हुए तारे से 
एक गर्लफ्रेंड मांगी.......
        और साला तारा आसमान
में वापिस जाके जुड़ गया!!



jokes
एक भाई ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद office चला गया...!!
.
.
शाम को जब वापस आया तो पत्नी बोली - धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची,
.
.
मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया..!!
.
.
आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला "सॉरी मैम पैसे नहीं हैं...!!"
.
.
आपकी कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया,
.
.
मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई,
.
.
सारे दिन रोई...परेशान हुई घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी-खड़ी पाँव तोड़े और आखिर मैं यह जवाब...??
पैसे नहीं है...!!
.
.
पति गुस्सा करता हुआ बोला : - और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गईं...??
.
उनका कुछ नहीं कर पाईं...??
.
.
मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो कम से कम एक बेलन उनपर तोड़ आती उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता...!!
.
.
पत्नी बहुत ही धीरज से बोली : - "बेलन तो आज एक और टूटेगा...!!
.
.
पैसा बैंक में नहीं.....तुम्हारे खाते में नहीं था..!!



jokes
अपने घर में घुसते वक्त किसी दूसरी लेडीज की चप्पल दिख जाए.....!!!!
तो बंदा... बिना बाल संवारे घर नहीं घुसता

jokes


jokes
आराम से घर बैठो वरना लोग आपके घर 
बैठने आएंगे और बोलेंगे...

आदमी अच्छा था लेकिन किसी की सुनता नही था...

jokes
जो इस लाॅकडाउन में गोरा
नहीं हुआ
:
:
वह भविष्य में किसी भी क्रीम पर
व्यर्थ खर्च न करे.!


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book