Jokes in Hindi- अगर इसी तरह गर्मी रही तो हम बियाह कर लेंगे - कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले
Jokes in Hindi- अगर इसी तरह गर्मी रही तो हम बियाह कर लेंगे
-कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले
अगर इसी तरह गर्मी रही तो हम
बियाह कर लेंगे..
ताकि ससुराल से फ्रिज और पंखा
मिल जाए
मैं बचपन से ही बहुत दयालु हूँ,
कल ही एक बच्चे की चिप्स खाने में मदद की थी,
ख़ुशी के मारे आंसु थम नहीं रहे थे उसके...
"हसबैंड गुस्से में : क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : चुप।
हसबैंड:क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : चुप।
हसबैंड:क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : नही कहा। प्लीज़ ,अब भौकना बंद करो जी !!!
कुछ दिन पहले जो पुरुष पोस्ट डालते थे कि,
शेरों का कोई ठिकाना नहीं होता है
लॉकडॉन में रसोई घर में लहसुन छील रहे है...
डाक्टर ने फोन पर सलाह दी....
रोज भाप लेते रहना...!
अगले ने सुना..." हाफ "(शराब) लेते रहना...!
और यकीन मानो वो पूरा स्वस्थ हो गया.....!
हे प्रभु...
बाॅडी-वाडी तो बना नहीं पाये,
Anti-Body ही बनवा दो...
ज्ञान की बात,
भारत की खोज वास्को डि गामा ने की ऐसा इतिहास प्रचलित है...
लेकिन उसने खोज नहीं की थी
बल्कि वह खुद पहली बार भारत आया था...
एक शराबी के मन की बात..
कॉरोना_वैक्सीन रूस का
दूसरा
सबसे सहरानीय आविष्कार होगा ..
वोदका अभी भी पहले स्थान पर है !! 🤪
एक गरीब आदमी प्रतिदिन कागज़ में लिखता !
हे..प्रभु ! मुझे ₹50000/- भेज दो !
औऱ गुब्बारे में लिखकर उडा देता !
वो गुब्बारा , पुलिस थाने के ऊपर से गुजरता
और पुलिस कर्मी उस गुब्बारे को पकड़ कर वो
पर्ची पढते और उस आदमी के भोलेपन पर हंसते !
एक दिन पुलिस कर्मियों ने सोचा ,
कि क्यों ना उस गरीब आदमी की मदद की जाए
और पुलिस कर्मियों ने मिलकर ₹25000/- जमा
किये और उस व्यक्ति को उसके घर जाकर दे आये !
दूसरे दिन , पुलिस कर्मियों ने जब गुब्बारा रोक कर पर्ची पढ़ी ,
तो होश उड़ गए ! उसमें लिखा था...!
प्रभु.. आपके द्वारा भेजे गए पैसे तो मिल गए ,
लेकिन आपको पुलिस वालो के हाथ नहीं भेजने चाहिए थे !
साले ₹25000/- खा गए !
आज का अनुभव,,
अगर किसी बंदे को ज़मीन पर गिरे हुए पैसे मिल जाये,,
तो वो अगले एक महीने तक नीचे देख कर चलता है..