Jokes in Hindi - इस वाहन से 10 फीट दूर रहिए - कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले आइए हंसते हैं...

Jokes in Hindi - इस वाहन से 10 फीट दूर रहिए - कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले आइए हंसते हैं...

jokes
सरदार दुखी था.
किसी ने पुछा : क्यों टेंशन मे हो?

सरदार : यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के
लिए १ लाख रूपये  दिए,

अब साले को पहचान नहीं पा रहा हूॅं…

jokes
भगवान् को पता था कि लोग दारु और सिगरेट पियेंगे ही पियेंगे इसलिए उन्होंने सब अंग 1 – 1 दिए पर फेफड़े और किडनियां 2 दी। …. भगवान् बहुत दयालु है। उनकी महिमा अपरम्पार है।

jokes
एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में ??
दूसरा दोस्त -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा??
दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है.

jokes
भिखारी – “साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है..
आदमी – “लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है !”
भिकारी – “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना…”
आदमी – “अरे…!
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है…”
.
.
भिखारी – “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया ।

jokes
, एक पुलिसवाला सड़क पर चेकिंग कर रहा था|
तभी सामने से एक व्यक्ति आया|
.
उसके साथ एक बैग था|
.
पुलिसवाला-इस बैग में क्या है|
.
आदमी-बताते हैं|
.
पुलिसवाला- बताओ ना! इसमें क्या है|
.
आदमी-बताते हैं बताते हैं|
.
पुलिसवाले को थोड़ा शक हुआ, वो उसे थाने में ले आया|
.
उसने उसका बैग खुलवाया|
.
पुलिसवाला-इसमें तो बटाटे हैं|
.
आदमी-मैं इतनी देल ते यही तो तह लहा हूं ति इतमें बताते हैं|

jokes
मैं वही लड़का हुँ जिसे हर लड़कियां 
अपने बॉयफ्रेंड से थोड़ा ज्यादा ही मानती है 
पर बॉयफ्रेंड नही मानती 
फूटी किस्मत 

jokes
सारी खुशी एक तरफ ओर
Ex को गंजा पति मिलने की खुशी एक तरफ

jokes
मै बचपन में अख़बार 
बाँटने वालो को ही 
"
"
पत्रकार समझता था

jokes
ATM खराब पड़ा था मेरे दिमाग में एक शरारत सूझी
मैं ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया,
15 मिनट बाद मेरे पीछे 25 लोग खड़े हो गए 
फिर मैं चुपचाप वंहा से निकल गया

jokes
अभी अभी एक गाड़ी के पीछे लिखा हुआ देखा 
इस वाहन से 10 फीट दूर रहिए
हम गुटखा खाते रहते है
.....
कभी भी पिचकारी मार सकते हैं

jokes
गांव में प्रवचन हो रहा था
"महाराज बोले:  मृत्यु एक अटल सत्य है, 
इस गांव का प्रत्येक मनुष्य कभी न कभी मरेगा"

महाराज के वचन सुनकर वहां उपस्थित गांव के सभी श्रोता रोने लगे

उन्हीं के बीच बैठा झामलू जोर जोर से हंसने लगा

महाराज को उस पर दया आई 
उन्होंने पूछा : "क्यों हस रहे हो?"
झामलू : "मैं इस गांव का नहीं हूं
महाराज ने उसे तबला फेंककर मारा
jokes

SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: