Jokes in Hindi - इस वाहन से 10 फीट दूर रहिए - कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले आइए हंसते हैं...
Jokes in Hindi - इस वाहन से 10 फीट दूर रहिए - कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले आइए हंसते हैं...
सरदार दुखी था.
किसी ने पुछा : क्यों टेंशन मे हो?
सरदार : यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के
लिए १ लाख रूपये दिए,
अब साले को पहचान नहीं पा रहा हूॅं…
भगवान् को पता था कि लोग दारु और सिगरेट पियेंगे ही पियेंगे इसलिए उन्होंने सब अंग 1 – 1 दिए पर फेफड़े और किडनियां 2 दी। …. भगवान् बहुत दयालु है। उनकी महिमा अपरम्पार है।
एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में ??
दूसरा दोस्त -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा??
दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है.
भिखारी – “साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है..
आदमी – “लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है !”
भिकारी – “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना…”
आदमी – “अरे…!
भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है…”
.
.
भिखारी – “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया ।
, एक पुलिसवाला सड़क पर चेकिंग कर रहा था|
तभी सामने से एक व्यक्ति आया|
.
उसके साथ एक बैग था|
.
पुलिसवाला-इस बैग में क्या है|
.
आदमी-बताते हैं|
.
पुलिसवाला- बताओ ना! इसमें क्या है|
.
आदमी-बताते हैं बताते हैं|
.
पुलिसवाले को थोड़ा शक हुआ, वो उसे थाने में ले आया|
.
उसने उसका बैग खुलवाया|
.
पुलिसवाला-इसमें तो बटाटे हैं|
.
आदमी-मैं इतनी देल ते यही तो तह लहा हूं ति इतमें बताते हैं|
मैं वही लड़का हुँ जिसे हर लड़कियां
अपने बॉयफ्रेंड से थोड़ा ज्यादा ही मानती है
पर बॉयफ्रेंड नही मानती
फूटी किस्मत
सारी खुशी एक तरफ ओर
Ex को गंजा पति मिलने की खुशी एक तरफ
मै बचपन में अख़बार
बाँटने वालो को ही
"
"
पत्रकार समझता था
ATM खराब पड़ा था मेरे दिमाग में एक शरारत सूझी
मैं ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया,
15 मिनट बाद मेरे पीछे 25 लोग खड़े हो गए
फिर मैं चुपचाप वंहा से निकल गया
अभी अभी एक गाड़ी के पीछे लिखा हुआ देखा
इस वाहन से 10 फीट दूर रहिए
हम गुटखा खाते रहते है
.....
कभी भी पिचकारी मार सकते हैं
गांव में प्रवचन हो रहा था
"महाराज बोले: मृत्यु एक अटल सत्य है,
इस गांव का प्रत्येक मनुष्य कभी न कभी मरेगा"
महाराज के वचन सुनकर वहां उपस्थित गांव के सभी श्रोता रोने लगे
उन्हीं के बीच बैठा झामलू जोर जोर से हंसने लगा
महाराज को उस पर दया आई
उन्होंने पूछा : "क्यों हस रहे हो?"
झामलू : "मैं इस गांव का नहीं हूं
महाराज ने उसे तबला फेंककर मारा