मम्मी ने सुबह दस.. कुकर चढ़ाया - आइये हंसते हैं Jokes in Hindi

Jokes in Hindi - मम्मी ने सुबह दस.. कुकर चढ़ाया और कहा.. - आइये हंसते हैं -कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले


jokes
मम्मी ने सुबह दस बजे गैस धीमी करके कुकर चढ़ाया और कहा 
कि सीटियां गिनते रहना, और तीन बज जाएं तब गैस बंद कर देना।

अभी तक 147 बार सीटियां बज चुकी है, और अभी तो सिर्फ पौने बारह ही बजे हैं,

 अब सीटियां बजनी भी बंद हो गयी हैं और तीन बजने में काफी समय बाकी है। 

समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करूँ??




jokes
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…
.
ऐसे स्टेटस डालने वाले जरा सा पानी सडक पर देखते ही घुटने तक पेन्ट चढ़ा लेते है





jokes
शिक्षक:
१) उसने बर्तन धोये
२) उसे बर्तन धोने पड़े

इन दो वाक्यो में क्या फर्क है।

Boy: पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।

सुनकर मास्टर साहब की आँखों में पानी आ गया ।




jokes

जिस देश में एक ही बीड़ी से 
4 लोग सुट्टा मारते थे उस देश की 

"एकता-अखण्डता" को भंग कर 
दिया *Corona virus* ने




jokes
रोहित बड़ा दुखी था. राजा बाबु  ने कारण पूछा…
रोहित: मैंने एक लड़की को तीन साल तक रोज एक लव लेटर भेजा.
राजा बाबु: तो…अब लड़की शादी के लिए बोल रही है?
रोहित: नहीं, पोस्टमैन से शादी कर रही है.






 
jokes
सभी परेशान हैं, इस दुनिया में.....

         इधर मेरा दोस्त परेशान है कि
         बड़े दिन हो गये यार पी नहीं...

और .......
         उधर उसकी घरवाली 
         ये सोच के परेशान है कि 

आजकल न जाने कौनसी ब्रांड पीने लगे हैं,
       स्मेल ही नहीं आती???





jokes
मैडमः बेटा, यह बताओ कि पारले-जी के पैकेट में जो ग्रीन डॉट है, उसका क्या मतलब होता है?

स्टूडेंटः इसका मतलब है कि पारले-जी ऑनलाइन बैठा है।




jokes
प्रेम ही पूजा है
क्योंकि प्रेम ने पूजा की नाम की फेक आईडी बनाई हे




jokes
दो मिनिट का मौन
उन लड़कियों के लिए

जिन्होंने fb इंस्टा बंद
होने की हड़बड़ाहट में

 अपने नम्बर बाँट
        दिये हैं




jokes

उधर  जेसीबी  की  खुदाई  चल   रही है..

और  देखने  वाला  कोई  नहीं  है..
ऐसे  तो  हम... 
अपनी  संस्कृति  खो  देंगे...





jokes
अभी अभी ख्याल आया कि 
आज वायरस नही होता तो कोई फेरे ले रहा होता,
और हम गुलाब जामुन खा रहे होते...!!!

हर लड़की को कहते सुना है,की बाल बहुत झड़ रहे है 
पर आज तक गंजी लड़कीं नही देखी..





jokes
कुछ लड़कियां मुझे इतने प्यार से "भैया " बोलती है
मुझे उनके दहेज की चिंता होने लगती है 


jokes
कोच : बस ईरादे बुलन्द होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है

pappu: मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं
कोच: कैसे?
pappu : हैंड पम्प से

jokes
wife : – मैं घर छोड़कर
जा रही हूं…

पति (गुस्से में) : हां..
“जान” छोड़ो.. अब.. 
.

wife : – बस , यही
आपकी “जान” कहने की आदत न ! हमेशा मुझे रोक लेती है…!!!.. सच्ची !


jokes
आंटी: बेटा तुम वही हो ना जो फ्रॉक से नाक पोंछती थी ?
मैं: नहीं आंटी, मैं वो हूं जिससे आप पड़ोस वाले अंकल को लव लेटर भिजवाती थी


jokes
आज उसने कॉल करके मुझसे माफी मांगी..
बोली - sorry गलती से तुम्हे लग गया..!!


jokes
संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया ।
जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया,
तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ?

संता – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,
पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि ब्रेक फेल है,

फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे, और
दूसरी ओर 1 बारात जा रही थी…

तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता ?
जज – सिम्पल सी बात है, जिस तरफ 2 आदमी थे, 
नुकसान कम होता…

संता – बिलकुल सही… मैंने भी यही सोचा…
पर वो 2 आदमी मेरी गाड़ी देखकर बारात में घूस गये…

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

CookPad- Recipe in Hindi

माता कात्यायनी की पूजा: Shardiya Navratri 2024 Day 6

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

Cook-Book