मम्मी ने सुबह दस.. कुकर चढ़ाया - आइये हंसते हैं Jokes in Hindi
Jokes in Hindi - मम्मी ने सुबह दस.. कुकर चढ़ाया और कहा.. - आइये हंसते हैं -कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले
मम्मी ने सुबह दस बजे गैस धीमी करके कुकर चढ़ाया और कहा
कि सीटियां गिनते रहना, और तीन बज जाएं तब गैस बंद कर देना।
अभी तक 147 बार सीटियां बज चुकी है, और अभी तो सिर्फ पौने बारह ही बजे हैं,
अब सीटियां बजनी भी बंद हो गयी हैं और तीन बजने में काफी समय बाकी है।
समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करूँ??
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…
.
ऐसे स्टेटस डालने वाले जरा सा पानी सडक पर देखते ही घुटने तक पेन्ट चढ़ा लेते है
शिक्षक:
१) उसने बर्तन धोये
२) उसे बर्तन धोने पड़े
इन दो वाक्यो में क्या फर्क है।
Boy: पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है।
सुनकर मास्टर साहब की आँखों में पानी आ गया ।
जिस देश में एक ही बीड़ी से
4 लोग सुट्टा मारते थे उस देश की
"एकता-अखण्डता" को भंग कर
दिया *Corona virus* ने
रोहित बड़ा दुखी था. राजा बाबु ने कारण पूछा…
रोहित: मैंने एक लड़की को तीन साल तक रोज एक लव लेटर भेजा.
राजा बाबु: तो…अब लड़की शादी के लिए बोल रही है?
रोहित: नहीं, पोस्टमैन से शादी कर रही है.
सभी परेशान हैं, इस दुनिया में.....
इधर मेरा दोस्त परेशान है कि
बड़े दिन हो गये यार पी नहीं...
और .......
उधर उसकी घरवाली
ये सोच के परेशान है कि
आजकल न जाने कौनसी ब्रांड पीने लगे हैं,
स्मेल ही नहीं आती???
मैडमः बेटा, यह बताओ कि पारले-जी के पैकेट में जो ग्रीन डॉट है, उसका क्या मतलब होता है?
स्टूडेंटः इसका मतलब है कि पारले-जी ऑनलाइन बैठा है।
प्रेम ही पूजा है
क्योंकि प्रेम ने पूजा की नाम की फेक आईडी बनाई हे
दो मिनिट का मौन
उन लड़कियों के लिए
जिन्होंने fb इंस्टा बंद
होने की हड़बड़ाहट में
अपने नम्बर बाँट
दिये हैं
उधर जेसीबी की खुदाई चल रही है..
और देखने वाला कोई नहीं है..
ऐसे तो हम...
अपनी संस्कृति खो देंगे...
अभी अभी ख्याल आया कि
आज वायरस नही होता तो कोई फेरे ले रहा होता,
और हम गुलाब जामुन खा रहे होते...!!!
हर लड़की को कहते सुना है,की बाल बहुत झड़ रहे है
पर आज तक गंजी लड़कीं नही देखी..
कुछ लड़कियां मुझे इतने प्यार से "भैया " बोलती है
मुझे उनके दहेज की चिंता होने लगती है
कोच : बस ईरादे बुलन्द होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
pappu: मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं
कोच: कैसे?
pappu : हैंड पम्प से
wife : – मैं घर छोड़कर
जा रही हूं…
पति (गुस्से में) : हां..
“जान” छोड़ो.. अब..
.
wife : – बस , यही
आपकी “जान” कहने की आदत न ! हमेशा मुझे रोक लेती है…!!!.. सच्ची !
आंटी: बेटा तुम वही हो ना जो फ्रॉक से नाक पोंछती थी ?
मैं: नहीं आंटी, मैं वो हूं जिससे आप पड़ोस वाले अंकल को लव लेटर भिजवाती थी
आज उसने कॉल करके मुझसे माफी मांगी..
बोली - sorry गलती से तुम्हे लग गया..!!
संता ने तेज गाड़ी चलाकर 25 लोगों को उड़ा दिया ।
जज – तुमने 25 लोगों को उड़ा दिया,
तुम्हें अपनी सफाई में क्या कहना है ?
संता – मैं गाड़ी तेज चला रहा था,
पर मैंने जब ब्रेक मारी तो पता चला कि ब्रेक फेल है,
फिर मैंने सामने देखा तो 2 आदमी जा रहे थे, और
दूसरी ओर 1 बारात जा रही थी…
तो आप ही बताओं मैं गाड़ी किधर मोड़ता ?
जज – सिम्पल सी बात है, जिस तरफ 2 आदमी थे,
नुकसान कम होता…
संता – बिलकुल सही… मैंने भी यही सोचा…
पर वो 2 आदमी मेरी गाड़ी देखकर बारात में घूस गये…