JOKES IN HINDI - शूर्पनखा ने कभी नहीं कहा की वो - आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले jokes

 आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

हा हा हा हा हा हा ..................................





jokes

 शूर्पनखा ने कभी नहीं कहा की वो 
"पापा की परी" है,
जबकि वो उड़ भी लेती थी 




मै तीन लड़कियों से
 चैट पे बाते किया करता था...
तीनो की सरकारी नौकरी लग गई 
बाकि आगे आपकी मर्जी देख ले...




सुबह सुबह डांट सुनो
घनझोर बेज्जती महसूस होती है
 पर उन लड़कों पर क्या बीत रहा होगा
जो सुबह सुबह लात खा कर ही उठते हैं 



मैनें कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया…. मैनें बस वही ईंट वापस दे मारी…..
पत्थर ढूंढने में कौन टाईम वेस्ट करे भला
– चाणक्य की कॉलोनी का एक आदमी।





अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रात को चोरी छुपे बात करने वाले,,
थोड़ी सी खटपट होते ही मोबाइल तकिये के नीचे ठूस के ऐसे सांस रोके सो जाते हैं,, 
कि क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझ कर आगे बढ़ जाए..





पप्पू - जल्दी से यहां एक एम्बुलेंस भेज दीजिये मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है, उसके नाक और कान से खून बह रहा है..! शायद उसकी टाँग भी टूट गई है


ऑपरेटर - आप किस जगह पर है, कृपया वो बता दीजिये?
पप्पू - बर्लिंगटन चौराहे पर।


ऑपरेटर - आप मुझे बर्लिंगटन चौराहे की इस्पेलिंग बता दीजिये!
पप्पू की ओर से कोई आवाज नहीं आई!

ऑपरेटर - सर क्या आपको मेरी आवाज़ आ रही है?
पप्पू की ओर से अभी भी कोई आवाज नहीं आई!


ऑपरेटर - सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
इतने में पप्पू बोला हां- हां मैं उसे घसीट कर नाका चौराहे पर ले आया हूँ, आप नाका की ईस्पेलिंग लिखो - NAKA

         






पति पत्नी घर मे ख़ाली बैठे थे ... 
पत्नी ने पति से कहा ... 
चलिए टाईम पास के लिए 1 खेल खेलते है ....

एक कागज़ में पाँच महिलाओं के नाम लिखें जिन्हें आप पसंद करते हैं ... 
मैं उन पाँच पुरुषों के नाम लिखती हूँ जिन्हें मैं पसंद करती हूँ।

दोनों ने कागज़ कलम लेकर तुरंत लिखना शुरू कर दिया।

कुछ मिनटों के बाद ...

पत्नी के लिखे नाम:-
सचिन तेंदुलकर
आमिर खान
रणबीर कपूर
विराट कोहली
सलमान खान

पति द्वारा लिखे गए नाम :-
रीया (स्कूल फ्रेंड)
अंकिता (पत्नी की चचेरी बहन)
शीला (पत्नी की दोस्त)
सोनाली (पड़ोस वाली भाभी)
संगीता (बेटे की क्लास टीचर)

तात्पर्य  _
पुरुष एक वास्तविक जीवन जीते हैं और महिलाएं सपनों की दुनिया में रहती हैं...🥳

परिणाम 
पिछले दस दिनों से 😎बाहर खाना खा रहा है और सोफ़े पर सो रहा है...






SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: