JOKES - आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले - JOKES IN HINDI
आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
हा हा हा हा हा हा ..................................
जिस ब्रांड का शोरूम पूरे भारत में नहीं हैं
मेरे यहां उसका कपड़ा फुटपाथ पे मिल जाता हैं
हम उस जमाने के बंदे है
जब ज़ेब्रा क्रॉसिंग और रेड लाइट
सिर्फ किताबों में होता था😌
मम्मी से इसलिये भी पंगे नही लेने चाहिए...
क्योंकि
जिससे आपका बाप भी नही जीत पाया
उससे आप क्या जीतोगे...
दोस्त - मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं...?
पप्पू - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त - कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू - तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,
एमआरएफ का टायर दे दे…!!!
आज ज्ञान...
बड़े बुजुर्ग कह गए है कि
बहु...दामाद...और...तरबूज अंदर से कैसा निकलेगा कोई नहीं जानता
माना कि रावण में बहुत अहंकार था
पर उसने कभी अपने
पुष्पक विमान के आगे
लंकेश the king of Lanka नहीं लिखवाया
Question : प्यार क्या है ?
Answer : जीवन का प्रकाश है !
Question : शादी क्या है ?
Answer : उसी प्रकाश के बिजली का बिल है !