Jokes In Hindi - सावधानी हटी दुर्घटना घटी - Todays Blog VK
Jokes In Hindi - सावधानी हटी दुर्घटना घटी - Todays Blog VK
WhatsApp ki बीमाऱी
एक आदमी को उसका ससुर जूते मार रहा था ..
राहगीर : क्यों मार रहे हो इसको ...????
ससुर : मैंने इसको हॉस्पिटल से whatsapp किया की,
तुम बाप बन गये हो ...." साले ने उसको भी 50 लोगो को forward कर दिया .
दामाद ससुर फ़ोन पे
दामाद : - आपकी लड़की में दिमाग़ जैसा कुछ हैं के नहीं ?
मुझे पहले से पता होता तो मैं ये शादी कभी नहीं करता..
ससुर : - जब तुम उसे देखने आए थे तब तुमने खाली हाथ मांगा था..
दिमाग़ की तो कोई बात ही नहीं हुई थी..!!
सावधानी हटी दुर्घटना घटी..
मेरी जानू ने मुझे चेक करने के लिए मेरा नंबर अपनी सहेली को दे दिया था,,
और आज उसकी सहेली और मैं शादी कर रहे हैं .
सोच रहा हूं वजन बढा लूं.....
लोग आजकल मुझे हलके में ले रहे हैं
मरीज़ : - ( डॉक्टर से ) डॉक्टर साहब आपको टाके लगाने आते है ?
डॉक्टर : - हाँ ..
मरीज़ : - यह लो मेरी चपप्ल इसमें लगा दो !
डॉक्टर बेहोश ....
IAS करना
इतना आसान नहीं है साहब,
अपनी ही फलानी को दूसरे के साथ मंडप में देखना पड़ता है