Jokes In Hindi - स्कूटी से मुंह बांध कर जाती लड़की से - Todays Blog VK

Jokes In Hindi - स्कूटी से मुंह बांध कर जाती लड़की से - Todays Blog VK


jokes

स्कूटी से मुंह बांध कर जाती लड़की से
एक आदमी बराबर आते बोला:-
हुस्न के दीदार तो कराती जाओ 
लड़की:- अजी मैं हूं गोलू की मम्मी
वह आदमी पिछले 6 दिन से घर नहीं गया




jokes

लॉकडाउन में पप्पू को लंबी पाइप से हुक्का पीता देख राजू बोला...
राजू: इतने लंबे पाइप से क्यों पी रहा है.
पप्पू : यार डॉक्टर साहब ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है।



jokes

पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था...बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।



jokes

अचानक संजू ने पुछा : पापा ये मर्द कौन होता है ?
पिता : जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है।
संजू : पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह ' मर्द ' बनूँगा



jokes

संजू अपने पिता से : पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया
पिता : तो ?
संजू : अच्छा !!! बचपन से जब भी वो first आया
आपने कहा उस जैसा बन। तो आज नहीं कहोगे ???
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से.




jokes

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया : “हम आधे घण्टे में लैंड करने वाले हैं”…… 
फिर वो माइक बंद करना भूल गया और
को-पायलट से बोला: अब तो बस एक गरम चाय पीऊंगा,फिर एक एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा ।
एयर होस्टेस ये सुन कर माइक बंद करने के लिए भागी, और एक बच्चे के पैरों में फँस कर गिर गयी।
बच्चा बोला: तुझे बड़ी जल्दी है … सुना नहीं?? पहले वो चाय पिएगा….



jokes

पापा और 17 साल का बेटा एक होटल में गए.
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा - आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल




jokes

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है। 
रक्खा किधर हैँ पता नहीं,