Jokes In Hindi - स्कूटी से मुंह बांध कर जाती लड़की से - Todays Blog VK

Jokes In Hindi - स्कूटी से मुंह बांध कर जाती लड़की से - Todays Blog VK


jokes

स्कूटी से मुंह बांध कर जाती लड़की से
एक आदमी बराबर आते बोला:-
हुस्न के दीदार तो कराती जाओ 
लड़की:- अजी मैं हूं गोलू की मम्मी
वह आदमी पिछले 6 दिन से घर नहीं गया




jokes

लॉकडाउन में पप्पू को लंबी पाइप से हुक्का पीता देख राजू बोला...
राजू: इतने लंबे पाइप से क्यों पी रहा है.
पप्पू : यार डॉक्टर साहब ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है।



jokes

पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था...बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।



jokes

अचानक संजू ने पुछा : पापा ये मर्द कौन होता है ?
पिता : जो इंसान पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है।
संजू : पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह ' मर्द ' बनूँगा



jokes

संजू अपने पिता से : पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया
पिता : तो ?
संजू : अच्छा !!! बचपन से जब भी वो first आया
आपने कहा उस जैसा बन। तो आज नहीं कहोगे ???
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से.




jokes

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया : “हम आधे घण्टे में लैंड करने वाले हैं”…… 
फिर वो माइक बंद करना भूल गया और
को-पायलट से बोला: अब तो बस एक गरम चाय पीऊंगा,फिर एक एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा ।
एयर होस्टेस ये सुन कर माइक बंद करने के लिए भागी, और एक बच्चे के पैरों में फँस कर गिर गयी।
बच्चा बोला: तुझे बड़ी जल्दी है … सुना नहीं?? पहले वो चाय पिएगा….



jokes

पापा और 17 साल का बेटा एक होटल में गए.
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा - आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल




jokes

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है। 
रक्खा किधर हैँ पता नहीं,



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book