डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ - Jokes in hindi - Majedar jokes

 jokes

Jokes in Hindi

एक पति-पत्नी शहर के जाने-माने डैंटिस्ट के पास पहुंचे।

पत्नी ने कहा, “डॉक्टर साहब दांत निकलवाना हैं। जरा जल्दी में हूं। इसलिए बिना किसी पेन किलर का प्रयोग किए दांत को जल्द से जल्द उखाड़ डालिए।”

डैंटिस्ट, “अरे वाह! आप तो बहुत बहादुर महिला हैं, दिखाइये तो जरा, कौन सा दांत निकलवाना है।”

पत्नी ने पास बैठे पति से कहा, “ऐ जी जरा मुंह खोलो और डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ।”





 jokes

Jokes in Hindi

एक आदमी पुलिस स्टेशन आया और बोला: मुझे अर्रेस्ट कर लो, मैंने अपनी पत्नी के सर पर डंडा मारा है।

पुलिस: क्या वो मर गयी?

आदमी: जी नहीं वो तो बच गई, अब मेरी खैर नहीं।




 jokes

Jokes in Hindi

पति पत्नी से,.”मैं तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर एक उपहार देना चाहता हूं।सामने दुकान पर लटकी साड़ी का रंग कैसा लग रहा है?”

पत्नी खुश होकर, “बहुत सुन्दर है।”

पति,.”बस! बिल्कुल इसी रंग का रूमाल मैंने तुम्हारे लिए लिया है।”




 jokes

Jokes in Hindi

पति: अगर मुझे लाटरी लगी तो तुम क्या करोगी.?

पत्नी: आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाउंगी। मैं भी खुश और आप भी खुश।

पति:- १०० रुपये की लगी है, ये ले ५० और निकल ले।




 jokes

Jokes in Hindi

एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था कि अचानक बिजली चमकी, बादल गरजे और जोर की बारिश शुरू हुई

दुखी आदमी बोला-लगता है पंहुच गयी।







 jokes

Jokes in Hindi

एक बार एक व्यक्ति बार में पहुँचा और एक बीयर की आईर दी। अभी बह पुरी भी खत्म नहीं कर पाया था कि उसे टॉयलेट जाना पड़ा। वह अपनी बीयर यूँही छोडकर नहीं जाना चाहता था, उसे डर था कि अगर उसने अपना ग्लास टेबल पर छोडा तो कोई और आके उसे पी जायेगा।

उसने एक तरकीब निकाली, अपने ग्लास के पास टेबल पर उसने एक नोट लिख कर छोडा – “मैंने इस बीयर में थूका हुआ है, इसे ना पियें” और बाथरूम की तरफ़ चला गया।

जब वापस आया तो बीयर तो उसे वैसे कि वैसे ही मिली, साथ ही एक नोट और मिला, जिसपर लिखा था – “मैंने भी थूक दिया है”




 jokes

Jokes in Hindi


SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: