Jokes in hindi - घरवालों ने बुक्स ही भेज दीं - VK blog

  jokes

Jokes in Hindi

एक खूबसूरत लड़की बोलने वाला तोता खरीदने के लिए बाजार गयी। दुकान में एक तोते से उसने पूछा – “मैं कैसी लगती हूँ?”

तोता – “एकदम आवारा!“

लड़की नाराज़ होकर दुकानदार से बोली – “ये तोता तो बहुत बदतमीज है“

दुकानदार ने तोते को पकड़कर पानी में डुबाया और पूछा – “गाली देगा?“

तोता – “नहीं“

दुकानदार ने लड़की से कहा – “आप फिर से बात करकेदेखिये“

लड़की – “अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आये तो तुम क्या सोचोगे?”

तोता – “तुम्हारा पति होगा“

लड़की – “अच्छा गुड और अगर 2 आदमी आयें तो?“

तोता – “तुम्हारा पति और दोस्त होगा”

लड़की – “अगर ३ आदमी आयें तो?“

तोता (दुकानदार से) – “पानी ले आओ मैंने पहले ही कहा था कि ये एकदम आवारा है”




 jokes

Jokes in Hindi

एक दोस्त: तूने अपनी बीवी के जन्मदिन पर डायमंड रिंग क्यों दी? वो तो कार चाहती थी ना?

पिंटू: अबे साले नकली कार कहां से लेकर आता?




 jokes

Jokes in Hindi

एक आदमी की कार से टकराकर एक तोता जख्मी हो गया।

आदमी उस घायल तोते को अपने घर ले गया और उसने उसका इलाज किया। और फिर अपने पिंजरे में रख दिया।

होश में आते ही तोता जोर से चिल्लाया, “आईला जेल। कार का ड्राइवर मर गया क्या?”




 jokes

Jokes in Hindi

पप्पू दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन गया और बोला- इंस्पेक्टर साहब, जल्दी चलिए, एक चोर एक घंटे से मेरे पिताजी को पीट रहा है!

इंस्पेक्टर उससे से बोला- एक घंटे से पीट रहा है तो इतनी देर तक क्या तुम तमाशा देख रहे थे?

पप्पू- नहीं नहीं, इससे पहले पिताजी चोर को पीट रहे थे।




 jokes

Jokes in Hindi

हॉस्टल में रहने वाले पिंटू ने अपने दोस्तों से कहा: यार धोखा हो गया धोखा

एक दोस्त: क्या हो गया?

पिंटू: यार घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे, लेकिन घरवालों ने बुक्स ही भेज दीं

 jokes

Jokes in Hindi


SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: