Jokes in hindi -जो शराब नहीं पीता वो - VK blog

 jokes

Jokes in Hindi

एक पापी आदमी मरने के बाद नर्क में गया।
कुछ सालों बाद उसके गांव के ही पंडितजी उसे नर्क में मिल गये।
उस पापी आदमी को बड़ा आश्चर्य हुआ कि सारा गांव जिन पंडितजी की
धार्मिकता, सच्चाई की रस्में खाता था, उन्हें तो स्वर्ग में जाना चाहिए था।
उसने हैरान होकर पंडितजी से पूंछ ही लिया –
पापी : आप यहाँ कैसे आये.?
पंडितजी : झूठ बोलने के कारण।
पापी : क्या मतलब..?
पंडितजी : मैंने मेरी पूरी ज़िन्दगी में कभी झूठ नहीं बोला, बस बीवी से झूठ बोलना पड़ता था।
पापी : मैं कुछ समझा नहीं।
पंडितजी : वो रोज़ सुबह तैयार होकर मुझसे पूँछती,
”मैं कैसी लग रही हूँ जी..?”



 jokes

Jokes in Hindi

भिखारी (घोंचू से) – कुछ खाने को दे दो….।
घोंचू- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी ही खिला दो…
घोंचू- टमाटर खाओ।
भिखारी- टमाटर ही दे दो।
घोंचू- टमाटर खाओ।
घोंचू का दोस्त पोंचू बोला- अरे, यह तोतला है, कह रहा है कमाकर खाओ।



 jokes

Jokes in Hindi

पप्पू : पिछले हफ्ते मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की लड़ाई
हो गयी , और फिर हम अलग हो गए
गोलू : फिर ?
पप्पू : उसने मुझे चिढ़ाने के लिए अपने नए बॉयफ्रेंड के
साथ फोटो खिंचवा कर मुझे भेज दी ..
गोलू : ओह , ये तो बहुत बुरा किया उसने !!
पप्पू : तो में भी कौनसा कम हूँ ,
उसकी वही फोटो उसके बाप को भेज दी, कमीनी बहुत पीटी ओर अपने कलेजे मे ठंडक आगई


 jokes

Jokes in Hindi

एक बार 10 डाँक्टरोँ ने मिलकर एक बडे हाँथी का आँपरेशन किया.
आँपरेशन करने के बाद बडे डाँक्टर ने कम्पाउडर से कहा ।
देखो कोई औजार तो नही छूट गया पेट में.
कम्पाउडर ने कहा औजार तो सब है पर डाक्टर शर्मा
नही दिखाई दे रहे है



 jokes

Jokes in Hindi

टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी
और
एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया
टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे – जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!




SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: