Best Jokes - भाभी की पिटाई -आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले JOKES IN HINDI

भाभी की पिटाई - आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले

jokes

संता अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर रहा था।

तभी संता का एक दोस्त आया, और पूछा :-

साले अपनी भाभी की तू पिटाई क्यों कर रहा हैं ?

संता बोला :- भाई आज मेरे सर पर खून सवार हैं। मेरी भाभी का करैक्टर खराब हैं।

संता के दोस्त ने पूछा :- क्यों भाई, क्या हुआ ?

संता बोला :- मैं अपने किसी भी दोस्त से जब ये पूछता हूँ…

कि तुम फ़ोन पर किससे बात कर रहे हो, तो वो साला यही जबाब देता हैं!!

तेरी भाभी से।





jokes

संता ने बंता से पूछा :-

अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो,

तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे ?

बंता बोला :- मैं पैसा लेना पसंद करुँगा।

संता बोला :- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुँगा।

संता की बात सुनकर बंता बोला :-

जिसे जिस चीज की कमी होती हैं, वह वही लेना पसंद करता हैं। 





jokes

संता (एयर होस्टेस से): आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है..

एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा..

संता: कमाल है, आदत भी वही है!!





jokes

संता ने एक बार बंता से पूछा –

कविता और निबंध इन दोनों में क्या अंतर होता हैं।

संता की बात सुनकर बंता बोला –

प्रेमिका अपने मुँह से जो भी शब्द निकालती हैं, वह कविता के समान होता हैं।

और पत्नी अपने मुँह से जो भी शब्द निकालती हैं, वह निबंध के समान होता हैं।




jokes

पिक्चर हाल के सामने का नजारा 

आदमी :- भईया यहाँ स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?

संता :- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?

आदमी :- पप्पू हैं।

संता :- अब अपने माता पिता का नाम बताओ ?

आदमी :- मुझे पिक्चर देखने जाना है,

आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?

संता :- तभी तो बोल रहा हूँ, जल्दी बताओ।

आदमी :- मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है।

मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं।

संता :- सब पढ़े लिखें है।

आदमी :- हाँ, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?

संता :- पढ़े लिखें मा बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता हैं।







jokes
बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।
बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला :-
साले अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।
बंता बोला :- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।


jokes

Previous                                                         Next


SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: