Aaj tak Jokes in Hindi

 What is Today's blog

Enjoy the Day

भिखारी – ऐ भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं.
राहगीर – तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है..!! 



पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.



एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता.. 




टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 



लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का : मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूँ.



 गोलू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया, 
भोलू- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ? 
गोलू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई। 
भोलू- किसने मारा? 
गोलू- सूरज की मम्मी ने 



गप्पू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती...! 
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और दुकान पर सर्फ लेने चला गया...! 
वो जैसे ही दुकान पर गया, बादल जोर-जोर से गरजने लगे...!
 गप्पू आसमान की तरफ मुंह करके बोला -क्या? किधर?
 मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं




सप्पू- 15 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई
गप्पू- वो कैसे? क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
सप्पू- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी थी 









SHARE THIS

Author:

Welcome to my blog readers. Hope you enjoy reding this blog, if not please dont forget to comment...

0 comments: