दान दक्षिणा का बटवारा: Jokes in hindi

 What is Today's blog

Enjoy the Day

दान दक्षिणा का बटवारा


एक बार एक ग्रंथी, मौलवी और पंडित फुरसत के लम्हों में गुफ्तगू कर रहे थे। चर्चा का विषय था कि ये लोग पूजा के दौरान मिली दक्षिणा किस तरह उपयोग करते हैं। विषय बड़ा नाजुक था। सवाल व्यक्तिगत आवश्यकताओं और पूजास्थल की देखभात्र के बीच दक्षिणा के धन के सामंजस्य का था।

पुजारी बोले "भाई मैं तो दैनिक आरती के बाद पूजा का थात्र बीच हात्र में रख देता हूँ। भक्तजन अपने स्थान से दान दक्षिणा के सिक्के उछाल देते हैं। जितने थाली में गिरते हैं उतने मेरे दैनिक खर्च के त्रिये उपयोग हो जाते हैं , शेष प्रभु के भोग, श्रैगार और मँदिर के रखरखाव में।"

मौलवी जी का भी कमोबेश यही तरीका निकला। वे बोले " मैं भी नमाज के बाद अपनी चादर फैला देता हूँ। नमाजी खैरात उछातते हैं ,अल्लाह के फजल से जितनी चादर मे गिरी वह इस बाँदे की, बाकी अल्लाह के घर की साजोसभाल में खर्च हो जाती है।"

ग्रैथी जी कसमसाये और तल्ख स्वर में बोले "तुम लोग ऊपरवाले की नेमत की इस तरह तौहीन करते हो, तभी तो लगता है कि महीनों से कुछ खाया ही नही।"

मौलवी जी और पॉडित दोनों चौकें और पूछ बैठे " ग्रंथी जी , भला हम कया गलत करते हैं। आप ही बताइयें आप चढ़ावे का क्या करते हैं?"

लेकिन दोनो की लाख मनौंव्वल के बाद भी ग्रंथी जी ने अपनी सफेद चिकनी दाढ़ी पर हाथ फेर कर सिर्फ यही फर्माया कि " रूपया पैसा ऊपरवाला बख्शता है। उसे इस तरह उछलवा कर आप लोग ऊपर वाले की ही बेइज्जती करते हो। आप कल खुद ही गुरद्वारे आकर देख अगले दिन तड़के मौलवी जी और पंडित दोनों गुरूद्वारे पहुँचे। पूजापाठ के बाद वे देखते क्‍या हैंकि ग्रैथी जी ने भक्तों को एक चादर पर तमीज से पैसे चढ़ाने को कहा। फिर पोटली बाँध कर आसमान में उछाल दी और चिल्लाये " वाहे गुरू, यह तेरी नेमत है, जितनी चाहे रख ले बाकी अपने इस बँदे को बख्श दे।" उधर पोटली वापस ग्रंथी जी के हाथो में वापस गिरी इधर मौलवी जी और पँडित दोनो गश खाकर जमीन पर।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book