Jokes Jokes Jokes Jokes - तीन में से तीन गए तो कितने बचे? - Very funny Famous jokes
Jokes Jokes Jokes Jokes - Very funny Famous jokes
चिंटू: अधूरे सपने पूरे करने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
मिंटू: बहुत आसान है, फिर से सो जाना चाहिए...
मायके से पत्नी का फोन आया...
पत्नी: क्या तुम मुझे याद करते हो ?
पति: पगली, अगर याद करना इतना आसान होता ,तो दसवीं में टॉप न कर जाता...?
मास्टर जी - तीन में से तीन गए तो कितने बचे?
पप्पू - मतलब नहीं समझा मैं...
मास्टर जी - मान लो तुम्हारे पास तीन रोटी थी और
तुमने तीनों खा ली, तो अब तुम्हारे पास क्या बचा?
पप्पू - सब्जी बची सर
संता - मैं तुमसे दुखी आ गया हूं,
अब तो मुझे शान्ति के साथ रहने दो...
पत्नी - आप शान्ति के साथ रहना चाहते हो, तो
मुझे भी पड़ोस वाले आनंद के साथ रहना है
पप्पू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में यह सवाल पूछा गया...
सवाल: कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
पप्पू का जवाब: बेसन के पकौड़े।
दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है
सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला
जिस जिसकी gf hot हैं एक बार तापमान ज़रूर चेक करा लेना,*
हो सकता है कोरोना की मरीज़ हो..कहीं ऐसा न हो कि आपको आपका प्यार ही ले डूबे हरिद्वार में!!
मम्मी : पेपर कैसा था?
बेटा : पतला सा था, सफेद रंग का।
मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?
बेटा : फिफ्टी- फिफ्टी।
मम्मी : मैं समझी नहीं?
बेटा : जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया।
लेकिन मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा।
पत्नी: मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति: बहुत ज्यादा।
पत्नी: फिर भी बताओ कितनी?
पति: इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।
जेठ वाली फीलिंग्स आती है
जब दोस्त अपनी GF से
मिलवाने ले जाता है और वह
शर्मा के बोलती है नमस्ते जी
टीचर :- कल मैंने लेसन दिया था याद किये हो,
टप्पू :- नहीं टीचर…
टीचर :- क्यों नही याद किये?
टप्पू :- कल रात को जैसे ही मैं पढ़ने बैठा कि तुरंत लाइट चली गई
टीचर :- तो लाइट फिर आई नही क्या?
टप्पू :- आई तो टीचर, पर जैसे ही मैं फिरपढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई !!!
टीचर :- तो उसके बाद फिर नहीं आई क्या ?
टप्पू :- आ गई थी टीचर लेकिन मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि बार बार बिजली के आने जाने से कही मेरा ट्यूब लाइट न जल जाये
गट्टु:- यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई । साला ऊपर की सीट मिली थी, साथ ही साथ गर्मी भी बहुत थी।
बट्टु:- अरे तो सीट बदल लेना चाहियें था।
गट्टु:- कैसे बदलता ? साला नीचे के सीट वाला आया ही नहीं था ।
सुबह – सुबह घरवाली के लिए चाय
बनाने को उठा ,
किचन में गया , फिर ध्यान आया
की वो मायके गई है साला ,
ये प्यार है या उसका खौफ....?
ये jio वाले रिचार्ज खत्म
होने के 5 दिन पहले
ऐसे हरबड़ाने लगते हैं
जैसे यदि मैंने टाईम पर
रिचार्ज ना कराया तो,
इनकी कंपनी डूब जाएगी
Raja Babu: मैं तुम्हे सुबह से whtsapp पर मेसेज कर रहा हूँ तो वहाँ blue टिक शो क्यूँ नहीं हो रहा
Rani: अरे मेरे whtsapp की इंक खत्म हो गई है,
Raja Babu: ओ अच्छा..