Best Jokes in HIndi- ठेके तक तो पैदल ही जाता हूँ - कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले
Best Jokes आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले - ठेके तक तो पैदल ही जाता हूँ
डॉक्टर :- शराब पीते हो तो कसरत करनी भी जरूरी है.
संता :- ठेके तक तो पैदल ही जाता हूँ
हरीलाल का पेट खराब था..
पत्नी बोली :- आजवाइन ले लो!
हरीलाल :- शाम को टुन्न होकर घर आया
तो पत्नी बोली :- यह क्या है..
हरीलाल :- वही जो तूने सुबह कहा था कि
आज वाइन ले लो !
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है
और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं:
छी छी, कितनी कड़वी है।
पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ।
ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के।
संता दारु पी के घर पहुँचा
संता :- आज तो बीवी बहुत पेलेगी क्या करूं ?
संता :- जानू दरवाजा खोलो
प्रीतो :- आ गया पीके
संता :- दरवाजा खोलो जानू मैं अपनी सुंदर बीवी के लिए
सुंदर गिफ्ट लाया हूं
प्रीतो(दरवाजा खोल के) :- कहाँ है सुंदर गिफ्ट ?
संता :- कहाँ है सुंदर बीवी
अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है।
पीने में तो आसान है।
और अगर पी ली तो फिर बोलने में बहुत आसान है
एक महफिल में एक बुजुर्ग खड़े होकर अपना अनुभव बता रहे थे।
मैने स्वयं को अपनी जिंदगी में तीन प्रकार के लोगों से ज्यादा बदनसीब नहीं देखा।
पहला वो जिसके पास भरपूर नए कपड़े हों फिर भी पुराने से काम चलाता हो!
दूसरा वो जिसके घर खाने को भरपूर व्यंजन हों , पर कंजूसी या बिमारी की वजह से खा नहीं पाता हो!
तीसरा वो, जो… इतना कहते ही बुजुर्ग का गला रूँध गया और आँखों में आँसू आ गए…
लोगों ने पूछा :- तीसरा कौन ??
बुजुर्ग ने भरे गले से जवाब दिया :- तीसरा वो, जो भरपूर पैसा और भरपूर शौक रखने के बावजूद सिर्फ अपनी बीवी के खौफ से दो पैग दारु नहीं पी पाता हो।
उसके इतना कहते ही महफिल में आधे से ज्यादा लोग दहाड़ें मारकर रोने लगे।
Previous Next