Jokes in hindi - मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रूपए दिए - VK blog

 jokes

Jokes in Hindi

टीचर – “मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रूपए दिए … मगर उसे सिर्फ 200 रुपये की जरूरत है तो बताओ वो तुम्हे कितने वापिस देगा ?”
स्टूडेंट – “एक भी नहीं सर !”
टीचर – “क्या तुम इतना  गणित भी नहीं जानते ?”
स्टूडेंट – “गणित तो जानता हूँ सर पर आप मेरे कमीने दोस्तों को नहीं जानते




 jokes

Jokes in Hindi

एक गाँव में बिजली आनी थी…!
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा…!
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है…?
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे



 jokes

Jokes in Hindi

दिल्ली के मेट्रो ट्रेन में एक लडका रोजाना बुजुर्ग महिला के लिये अपनी सीट खाली कर देता था
बुढिया भी बडे स्नेह के साथ रोज उसे कुछ काजू किशमिश और पिस्ते के टुकड़े खाने को दिया करती थी
लडका खा लेता था
कई दिनो तक ऐसा ही चलता रहा
आखिरकार एक दिन उसने बूढी अम्मा से पूछा
आप रोज मुझे ये मेवे क्यो खाने को देती है ।
बूढी अम्मा भावुक हो कर बोली : मुझे केडबरी फ्रूटस एंड नट बहुत पसंद है ।
अब दांत तो रहे नहीं तो चाकलेट चूस लेती हूं ओर ड्राई फ्रूटस तुम्हे दे देती हूं।
लड़का अभी तक बेहोश है।



 jokes

Jokes in Hindi

एक सरदार ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया.!
अफसर: तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया.?
सरदार: क्या ज़रूरत है,इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा.?


 jokes

Jokes in Hindi

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर
जा रहा था कि अचानक रुक गया।
उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात
पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थीं।
एक लड़की :- “भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए”
दूसरी लड़की – “नहीं, भगवान करे तेरी हो जाये”
शराबी: – “मैं रुकूं या जाऊं ?



 jokes

Jokes in Hindi

पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..
एक अमेरिकन- आर यू रिलैक्सिंग?
पप्पू- नो डियर आई एम पप्पू…
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन
वहां से गुजरा- आर यू रिलैक्सिंग?
पप्पू चिल्लाकर- कमीने, आई एम पप्पू!
फिर खिजलाकर पप्पू वहां से उठकर
दूसरी तरफ चला गया, जहां एक अमेरिकन
सुंदरी लेटी थी
पप्पू ने उससे पूछा- आर यू रिलैक्सिंग?
अमेरिकन सुंदरी- यस, आई एम रिलैक्सिंग…
पप्पू उसे एक तमाचा मार के बोला, यहां पड़ी है,
उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं.



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book