Jokes in hindi - मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रूपए दिए - VK blog
टीचर – “मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रूपए दिए … मगर उसे सिर्फ 200 रुपये की जरूरत है तो बताओ वो तुम्हे कितने वापिस देगा ?”
स्टूडेंट – “एक भी नहीं सर !”
टीचर – “क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते ?”
स्टूडेंट – “गणित तो जानता हूँ सर पर आप मेरे कमीने दोस्तों को नहीं जानते
एक गाँव में बिजली आनी थी…!
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा…!
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है…?
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे
दिल्ली के मेट्रो ट्रेन में एक लडका रोजाना बुजुर्ग महिला के लिये अपनी सीट खाली कर देता था
बुढिया भी बडे स्नेह के साथ रोज उसे कुछ काजू किशमिश और पिस्ते के टुकड़े खाने को दिया करती थी
लडका खा लेता था
कई दिनो तक ऐसा ही चलता रहा
आखिरकार एक दिन उसने बूढी अम्मा से पूछा
आप रोज मुझे ये मेवे क्यो खाने को देती है ।
बूढी अम्मा भावुक हो कर बोली : मुझे केडबरी फ्रूटस एंड नट बहुत पसंद है ।
अब दांत तो रहे नहीं तो चाकलेट चूस लेती हूं ओर ड्राई फ्रूटस तुम्हे दे देती हूं।
लड़का अभी तक बेहोश है।
एक सरदार ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया.!
अफसर: तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया.?
सरदार: क्या ज़रूरत है,इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा.?
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर
जा रहा था कि अचानक रुक गया।
उसके पीछे दो लड़कियां किसी बात
पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थीं।
एक लड़की :- “भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए”
दूसरी लड़की – “नहीं, भगवान करे तेरी हो जाये”
शराबी: – “मैं रुकूं या जाऊं ?
पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..
एक अमेरिकन- आर यू रिलैक्सिंग?
पप्पू- नो डियर आई एम पप्पू…
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन
वहां से गुजरा- आर यू रिलैक्सिंग?
पप्पू चिल्लाकर- कमीने, आई एम पप्पू!
फिर खिजलाकर पप्पू वहां से उठकर
दूसरी तरफ चला गया, जहां एक अमेरिकन
सुंदरी लेटी थी
पप्पू ने उससे पूछा- आर यू रिलैक्सिंग?
अमेरिकन सुंदरी- यस, आई एम रिलैक्सिंग…
पप्पू उसे एक तमाचा मार के बोला, यहां पड़ी है,
उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं.