Jokes in hindi - पप्पू साइकिल से जा रहा था - vk jokes
पप्पू साइकिल से जा रहा था।
अचानक एक लड़की से भिड़ गया।
लड़की – घंटी नहीं मार सकता था बे…
.
पप्पू – अरे मैंने पूरी साइकिल मार दी…
अब क्या घंटी अलग से मारूं…
सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक
लड़कियां लम्बे नाखून इसलिए रखती है
ताकि जूँए निकाल कर पुट पुट कर सकें
अंधे भी दो प्रकार के होते हैं...
एक वो जो जन्म से ,,
//
//
दूसरे वो जो सब कुछ देखते हुए भी पूछते है कि क्या कर रहे हो .. ??
जब से कुत्तों को पता चला है कि
अब 14 नहीं केवल 1 ही सुई लगती है....
.
.
.
.
.
.
साले काटते कम है , दौड़ाते ज्यादा है....
जिंदगी के शुरुवात " S " से शुरू
होते हैं......
.
.
.
.
.
.
.
S से सूरज , सुबह , शाम , समय....
.
.
.
उसके बाद : S से सगाई , शादी फिर....
सास , ससुर , साला , साली....और
फिर सत्यानाश.....
पति दूध पीकर- छी ये कैसा दूध है? बीवी- वो केसर खत्म हो गया था,
तो मैंने आपकी जेब से विमल पान मसाला डाल दिया क्योंकि इसके दाने दाने में है केसर का दम
पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बैलन मारा।
पति – मारा क्यों??
पत्नी – तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है जिस पर शबनम लिखा है।
पति – अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस में दांव लगाया था उसका नाम शबनम है।
पत्नी – सॉरी
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर बैलन से मारा
पति – अब क्यों मारा???
पत्नी – तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था…
आज़ का ज्ञान
रियल लाइफ में बिगड़ी हुई औलाद और लूडो खेल में आख़री गोटी
किसी के बाप की नहीं सुनती, अपने आप चलती है।
एक सर्वे के अनुसार :
एक भारतीय महिला को
30 वर्ष की उम्र पार करने में...
लगभग 40-45 वर्ष लग जाते है !
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया
पति - ये कैसा घटिया खाना बनाया है बिलकुल गोबर जैसा
.
.
.
.
पत्नी - हे भगवान सब कुछ चख रखा है इस आदमी ने
पिता :- मैं चाहता हूं कि तुम बड़े होकर वकील बनो।
बेटा :- ऐसा क्यों?
पिता :- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए।