What is todays blog - Israel Election 2019 AND current affairs today
इजरायल चुनाव 2019: बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी को बहुमत मिला
इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू ने लगातार पांचवीं बार चुनाव जीत लिया है. चुनाव नतीजों का मतलब है कि नेतन्याहू इजरायल के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
इज़राइल में हुए आम चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है. चुनाव में उन्होंने वाम दलों के गठबंधन को हराया है. इस चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू को सेवानिवृत्त जनरल बेनी गैंट्ज से कड़ी टक्कर मिल रही थी.
बेंजामिन नेतन्याहू की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को टैग करते हुए लिखा की आप भारत के सबसे बड़े मित्र हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी नेतन्याहू को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है.
इज़राइल में अब तक हुए 97 प्रतिशत मतों की गिनती में बेंजामिन नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी और पूर्व सैन्य प्रमुख गांट्ज की ब्लू एंड व्हाइट गठबंधन ने 35-35 सीटों पर कब्जा किया है. द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, लिकुड और इसकी दक्षिणपंथी गठबंधन ने बढ़त बनाई हुई है और 120 सीट की नेसेट में 65 सीटों के साथ सबसे बड़ी ब्लॉक बनने के लिए तैयार है.
इज़राइल में 9 अप्रैल को वोट डाले गए थे. कुल 120 सीटों के लिए 14 प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. इज़राइल की कुल आबादी लगभग 80 लाख है जिनमें से 63 लाख मतदाता हैं.
प्रधानमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले व्यक्ति:👇🇮🇳
बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के प्रधानमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले व्यक्ति होंगे. नेतन्याहू ने साल 1990 में पहली बार चुनाव जीता था. जिसके बाद वे तीन साल प्रधानमंत्री रहे. इसके बाद वे साल 2009 में फिर से जीते और तबसे लगातार इस पद पर बने हुए हैं.
भारत-इज़राइल संबंध:
प्रधानमंत्री मोदी साल 2017 में इजरायल जाने वाले पहले प्रधानमंत्री थे. भारत-इज़राइल संबंध भारतीय लोकतंत्र तथा इज़राइल राज्य के मध्य द्विपक्षीय संबंधो को दर्शाता है. साल 1992 तक भारत तथा इज़राइल के मध्य किसी प्रकार के सम्बन्ध नहीं रहे. इसके मुख्यतः दो कारण थे- पहला, भारत गुट निरपेक्ष राष्ट्र था जो की पूर्व सोवियत संघ का समर्थक था तथा दूसरे गुट निरपेक्ष राष्ट्रों की तरह इजराइल को मान्यता नहीं देता था. दूसरा मुख्य कारण भारत फिलिस्तीन की आज़ादी का समर्थक रहा है.
मई 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद भारत और इज़राइल के संबंध नए स्तर तक पहुंच गए हैं. भारत तथा इज़राइल में आतंकवाद के बढ़ने के साथ ही भारत तथा इज़राइल के सम्बन्ध भी मजबूत हुए. भारत ने अब तक इज़राइल के लगभग 8 सैनिक उपग्रहों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के माध्यम से प्रक्षेपित किया है.
टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 15 अप्रैल 2019
टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 अप्रैल 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - फिनलैंड के आम चुनाव और ICC वर्ल्ड कप 2019 आदि शामिल हैं.
फिनलैंड के आम चुनाव में सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी की जीत
फिनलैंड में वामपंथी सोशल डेमोक्रैट्सपार्टी को बहुत ही मामूली अंतर से जीत हासिल हुई है. मतगणना पूरी होने के बाद एंटी रिनी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेट्स ने संसद में जीत दर्ज की.
गौरतलब है कि गत महीने देश के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार करने में हो रही परेशानियों का हवाला देकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था.
ICC वर्ल्ड कप 2019: बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 अप्रैल 2019 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.
विराट की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया विश्व कप जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने सदस्यीय का ऐलान किया.
दुनिया के सबसे बड़े विमान ने पहली बार उड़ान भरी, जानें इसकी खासियत
दुनिया के सबसे बड़े विमान ने 13 अप्रैल 2019 को कैलिफोर्निया में परीक्षण के लिए पहली बार उड़ान भरी. इसका परीक्षण करीब ढाई घंटे तक मोजावे रेगिस्तान के ऊपर किया गया.
इस विमान का निर्माण अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने और उसे वहां छोड़ने के लिए किया गया है. स्ट्रैटोलॉन्च नामक दुनिया के सबसे विशाल विमान ने पहली बार उड़ान भरी और इस तरह से यह अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने वाला पहला विशाल विमान बन गया.
भारत की जनसंख्या 2010-19 के बीच हर साल 1.2 फीसदी बढ़ी: यूएन रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 से साल 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है, जो चीन की वार्षिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा है.
यूएन की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन की अपेक्षा भारत की जनसंख्या दोगुनी तेजी से बढ़ रही है. भारत कुछ ही साल में चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश बन जाएगा.