What is todays blog - April 13,2019

शनिवार, 13 अप्रैल 2019

Saturday, 13 April 2019

13 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
13 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
13 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति👉
13 अप्रैल को हुए निधन

13 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1648 – लाल किले का निर्माण पूरा हुआ।
1699 – सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की।
1772 – वॉरेन हेस्टिंग्स ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल समिति के अध्यक्ष नियुक्त हुए।
1796 – इटली की जंग में नेपोलियन ने आस्ट्रिया को हराया।
1796 – अमेरिका में पहला हाथी भारत से लाया गया।
1849 – हंगरी को गणराज्य बनाया गया।
1870 – न्ययॉर्क में मैट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की स्थापना हुई।
1919 - जालियाँवाला बाग़ हत्याकांड। अँग्रेज़ और गोरखा सैनिकों द्वारा निहत्थी भीड़ पर की गई अंधाधुंध गोलीबारी में लगभग चार सौ लोग मारे गए।
1919 - पेरिस में शान्ति सम्मेलन का उद्घाटन ।
1919 - बेनिटो मुसोलिनी द्वारा इटैलियन फ़ासिस्ट पार्टी की स्थापना।
1939 – भारत में अंग्रजों के साथ हथियारबंद संघर्ष के लिए हिंदुस्तानी लाल सेना (इंडियन रेड आर्मी) का गठन हुआ।
1941 – तत्कालीन सोवियत संघ और जापान के बीच शांति संधि हुई।
1944 – तत्कालीन सोवियत संघ और न्यूजीलैंड के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए।
1945 – द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम महीनों में ऑस्ट्रिया पर संयुक्त सेना का अधिकार हो गया।
1952 – स्वतंत्र भारत की पहली संसद का सत्र शुरू हुआ।
1960 – फ्रांस सहारा मरूस्थल में परमाणु बम का परीक्षण करने वाला चौथा देश बना।
1960 – अमेरिका ने विश्व के पहले परिवहन उपग्रह 'ट्रांजिट 1 बी' का प्रक्षेपण किया।
1970 – चन्द्रमा की यात्रा पर रवाना हुए अमेरिकी अंतरिक्ष यान अपोलो 13 के र्इंधन टैंक में विस्फोट हुआ।
1975 – एक दक्षिणपंथी गुट 'फ़लेन्जिस्ट' के बंदूक धारियों ने लेबनान की राजधानी बेरुत में 17 फ़लस्तीनियों की हत्या कर दी।
1975 – लेबनान में फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की एक बस पर चरमपंथी फ़्लांजिस्टों के आक्रमण के साथ ही गृह युद्ध आरंभ हो गया।
1978 – देश का पहला ध्वजवाहक जहाज आईएनएस दिल्ली सेवामुक्त हुआ।
1980 – अमेरिका ने मास्को में हो रहे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार किया।
1984 – भारतीय क्रिकेट टीम ने शारजाह में पाकिस्तान को 58 रनों से हराकर पहली बार एशिया कप जीता।
1984 – कश्‍मीर में सियाचिन ग्‍लेशियर पर कब्‍जे के लिए सशस्‍त्र बलों का अभियान भारतीय सेना ने शुरू किया था।
1994 – नई दिल्ली में एस्केप का स्वर्ण जयंती सत्र सम्पन्न हुआ।
1994 - विश्व भर के बच्चों के शोषण से संघर्ष हेतु 112 नोबेल पुरस्कार विजेताओं द्वारा 'चाइल्ड राइट वर्ल्डसाइट' संगठन का गठन।
1997 – अमरीका के गोल्फ़ खिलाड़ी एल्ड्रिक टाइगर वुड्स 21 साल की उम्र में यूएस मास्टर्स चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
2001 - विमान चालकों के लौटने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का चीन के प्रति रुख़ सख्त।
2002 - शांति के प्रति एलटीटीई प्रमुख वी. प्रभाकरण की प्रतिबद्धता का संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वागत किया।
2003 - एल.टी.टी.ई. ने टोकियो सहायता सम्मेलन का बहिष्कार किया।
2004 - एन्टीगुआ में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए 400 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।
2005 - विश्वनाथन आनन्द चौथी बार 'विश्व शतरंज चैम्पियन' बने।
2007 - भारत-रूस कूटनीतिक सम्बन्ध के 60 वर्ष पूरे हुए।
2008 - उत्तर प्रदेश के नगर निगम के 18 हज़ार कर्मचारियों के लिए 50% मंहगाई भत्ते को वेतन में विलय करने को फ़ैसला किया।
2008 - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार किया।
2008 - चीन के लिपोनिंग प्रान्त के हुलुदाओ शहर में एक कोयले की खान में हुए विस्फोट में 14 खदान कर्मियों की मौत।
2010 - दुनिया के लगभग 50 देशों ने अगले चार सालों में संवेदनशील परमाणु सामग्री को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लक्ष्य का संकल्प लिया। रूस और अमेरिका ने 68 टन प्लूटोनियम को नष्ट करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया।
2010 - गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग ने कंप्यूटर पर हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़ी सभी समस्याओं का हल एक जगह उपलब्ध करवा दिया है।
2010 - भारत के गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार किए गए 'हिन्दी शब्द संसाधन' के इंटरनेट और पुस्तक दोनो संस्करण का लोकार्पण किया।
2018- 65वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई। श्रीदेवी सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री, विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार।


13 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति👉

1813 - स्वाति तिरुनल - त्रावणकोर, केरल के महाराजा तथा दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत परंपरा के सर्वोत्कृष्ट संगीतज्ञों में से एक।
1881 - हैरी ग्राहम हैग - भारत में उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत राज्यपाल के पद पर कार्यरत रहे।
1898 - चन्दूलाल शाह - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक।
1890 – भारत की पहली फिंल्म 'श्रीपुंडलीक' का निर्माण करने वाले फिल्मकार दादासाहब तोरणे का जन्म हुआ।
1922 – तंजानिया के राष्ट्रपति रहे जूलियस नायरर का जन्म हुआ।
1925 - वर्मा मलिक - भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार।
1940 - नजमा हेपतुल्ला - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और लेखिका।

13 अप्रॅल को हुए निधन👉

1963 - बाबू गुलाबराय - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, निबन्धकार और व्यंग्यकार।
1973 - बलराज साहनी - फ़िल्म अभिनेता।

13 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 श्रीराम जन्मोत्सव (कर्क लग्न में) ।
🔅 जलियांवाला बाग नरसंहार दिवस ।
🔅 मेला बाहूफोर्ट (जम्मू) ।
🔅 मेला कांगडा देवी /नैनादेवी (HP) ।
🔅 मेला मनसा देवी पंचकूला (हरियाणा , कल भी ) ।
🔅 महातारा जयन्ती (कल भी) ।
🔅 श्री नारायण जयन्ती ।
🔅 बैशाखी पर्व (14 अप्रैल को भी ) ।
🔅 खालसा पंथ स्थापना दिवस ।
🔅 राज्य सूचना आयोग स्थपना दिवस ।
🔅 FND AWARENESS DAY .








13 अप्रैल, 2019 शनिवार 

मुख्य समाचार:-

🔸लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नाम वापसी का कार्य सम्‍पन्‍न

🔸प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्तमान आम चुनाव राष्‍ट्रवादियों और परिवार वाद सत्‍ता के बीच संघर्ष बताया। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा-ये चुनाव सांस्‍कृतिक विविधता और एकीकृत संस्‍कृति के बीच संघर्ष

🔸उच्‍चतम न्‍यायालय ने राजनीतिक दलों से चुनावी बांड और चंदा देने वालों के बारे में 30 मई तक निर्वाचन आयोग को जानकारी देने को कहा

🔸रूस, अपने सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ऑर्डर ऑफ सेन्‍ट एन्‍ड्रयू, द एपोसल से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सम्‍मानित करेगा

🔸बैडमिन्‍टन में पी वी सिंधु सिंगापुर ओपन के महिला सिंगल्‍स सेमी फाइनल में पहुंची

🔸IPL 2019: शतक से चूके शिखर धवन, दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया

💢विविध खबरें

🔺सऊदी अरब के बाद अब रूस देगा PM मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान "सेंट एंड्रयू अवॉर्ड"

🔺कांग्रेस ने जारी की सूची, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी को बनाया उमीदवार

🔺ममता सरकार ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को बंगाल में उतरने की नहीं दी इजाजत

🔺कर्नाटक में गरजे PM मोदी, कहा- सेना का अपमान करने वालों डूब मरो

🔺 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खबरें पाने के लिए एवं एजुकेशनल व जॉब्स अपडेट के लिए हमारे इस लिंक को फॉलो करें

🔺दुनिया ने पिछले पांच सालों में भारत को महाशक्ति के रूप में देखा: मोदी

🔺पाकिस्तान में क्वेटा में हजारा समुदाय को निशाना बनाकर किया धमाका, 16 की मौत

🔺चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सभी दलों को बताना होगा किससे मिला कितना चंदा

🔺जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बोले राम माधव, हम हैं तो 35ए और 370 को हटना ही होगा

🔺सेना के राजनीतिक इस्तेमाल पर राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी पर विवाद

🔺पाक ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए जारी की गाइडलाइन

🔺जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पीएम मोदी की रैली कल, तैयारियों में जुटे राम माधव और भाजपा

🔺मुश्किल में जेट एयरवेज, 15 तक रद्द की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, 16 विमानों का हो रहा है परिचालन

🔺भारत को 'नाटो सहयोगी देश' का दर्जा देने की तैयारी में अमेरिका, संसद में अहम बिल पेश

🔺इजरायल के अंतिम नतीजे जारी, नेतन्याहू की पार्टी को सबसे ज्‍यादा सीटें, पांचवीं बार पीएम बनने की तैयारी

🔺पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री का दावा, आतंकी संगठनों को मिलने वाले धन पर रोक लगा




आपका दिन मंगलमय  हो

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book