Jokes in Hindi - पल्स पोलिओ टीम घर आयी - VK blog
Best jokes in hindi Jokes in Hindi एक शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन हैरान हो गया और बोला- कुछ पानी तो मिला लो। शराबी- हम भारतीय हैं पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है। Jokes in Hindi मामा – बेटा स्कूल से कब आये बच्चा – अभी आया मामा मामा – अच्छा बेटा मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं बच्चा – GST मामा – अबे पागल है क्या बच्चा – अरे GST मतलब **Government School Teacher** मामा बेचारा बेहोश Jokes in Hindi संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ बंता -क्यों ? संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता बंता – मतलब ? संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं और बोलते हैं – “उठ जा, देख कितना टाइम हो गया Jokes in Hindi लगता है मोबाइल को भी कोरोना हो गया है. कहीं भी फोन लगाओ तो सबसे पहले खांसता है Jokes in Hindi मोटू – यार कल से पेट में दर्द है डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ? मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो मोटू – ओह्ह ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… 🙂 डॉक्टर बेहोश… Jokes in Hin...