Jokes in Hindi - पल्स पोलिओ टीम घर आयी - VK blog

 Best jokes in hindi


jokes

Jokes in Hindi

 एक शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन हैरान हो गया और बोला- कुछ पानी तो मिला लो।
शराबी- हम भारतीय हैं पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।


jokes

Jokes in Hindi

 मामा – बेटा स्कूल से कब आये
बच्चा – अभी आया मामा
मामा – अच्छा बेटा
मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
बच्चा – GST
मामा – अबे पागल है क्या
बच्चा – अरे GST मतलब
**Government School Teacher**
मामा बेचारा बेहोश




jokes

Jokes in Hindi

 संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया



jokes

Jokes in Hindi

 लगता है मोबाइल को भी कोरोना हो गया है.
कहीं भी फोन लगाओ तो सबसे पहले खांसता है




jokes

Jokes in Hindi

 मोटू – यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो
मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… 🙂
डॉक्टर बेहोश… 


jokes

Jokes in Hindi

 संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।😎
संता – अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं




jokes

Jokes in Hindi

 एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा बहुत ही बढ गया |
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा |
पत्नी बोली – जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता हैं |





jokes

Jokes in Hindi

 पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book