साँप के बारे में जानकारी और तथ्य - Snakes Facts in Hindi
साँप के बारे में जानकारी और तथ्य - Snakes Facts in Hindi अफ्रीका में पाए जाने वाले ब्लैक माम्बा द्वारा काटे गए लोगों में से 99 प्रतिशत लोगो की मौत हो जाती है, इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हो की यह Snake कितना घातक है। आपने अक्सर देखा होगा की सपेरों के हाथ में मौजूद बिन की धुन पर सांप नाचता है पर यह बात बिलकुल गलत है क्यूंकि सांप जन्म से ही बहरे होते है, वो तो सपेरे के हाथ की हरकत की वजह से हलचल करते है। अगर कभी सांप पीछे पड़ जाए तो घबराएं नहीं बस सांप की तरह टेढ़ा मेढ़ा यानी जिग जैग बनाकर दौड़ें। सीधा दौड़ने पर सांप आपका तेजी से पीछे कर सकता है लेकिन टेढ़ा दौड़ने पर सांप लंबे समय तक आपका पीछा नहीं कर पाएगा। सन 2012 में एक नेपाल के किसान मोहम्मद सल्मोदीन को एक कोबरा ने काट लिया। किसान ने गुस्से में कोबरा को काट लिया, जिससे कोबरा वहीं मर गया, लेकिन किसान अपने काम पर चला गया। उस पर जहर का कोई असर नहीं हुआ। सांप 2 साल तक बिना भोजन के जीवित रह सकते है और यह जीव नम या शुष्क मौसम में रहना पसंद करते है। Inland Taipan Snake के विष में एक बार में 80 इंसानो को मारने की क्षमत...