मम्मी ने सुबह दस.. कुकर चढ़ाया - आइये हंसते हैं Jokes in Hindi
Jokes in Hindi - मम्मी ने सुबह दस.. कुकर चढ़ाया और कहा.. - आइये हंसते हैं -कुछ फेमस और मजेदार चुटकुले मम्मी ने सुबह दस बजे गैस धीमी करके कुकर चढ़ाया और कहा कि सीटियां गिनते रहना, और तीन बज जाएं तब गैस बंद कर देना। अभी तक 147 बार सीटियां बज चुकी है, और अभी तो सिर्फ पौने बारह ही बजे हैं, अब सीटियां बजनी भी बंद हो गयी हैं और तीन बजने में काफी समय बाकी है। समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करूँ?? हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे… . ऐसे स्टेटस डालने वाले जरा सा पानी सडक पर देखते ही घुटने तक पेन्ट चढ़ा लेते है शिक्षक: १) उसने बर्तन धोये २) उसे बर्तन धोने पड़े इन दो वाक्यो में क्या फर्क है। Boy: पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। सुनकर मास्टर साहब की आँखों में पानी आ गया । जिस देश में एक ही बीड़ी से 4 लोग सुट्टा मारते थे उस देश की "एकता-अखण्डता" को भंग कर दिया *Corona virus* ने रोहित बड़ा दुखी था. राजा बाबु ने कारण पूछा… रोहित: मैंने एक लड़की को तीन साल तक रोज एक लव लेटर भेजा. राजा बाब...