ठंड में छत के रेलिंग पर - आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले JOKES IN HINDI
आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले हा हा हा हा हा हा .................................. संता: एक बार भगवान और रजनीकांत में लड़ाई हुई. बंता: तो फिर क्या हुआ? संता: नतीजा?? आज भगवान ऊपर हैं.. ! रजनीकांत: आज मेरे कुत्ते ने अण्डा दिया. बंता : कुत्ते कब से अण्डा देने लगे??? रजनीकांत: ये रजनी की स्टाइल है. मैंने अपनी मुर्गी का नाम कुत्ता रखा है. पहला पागल (दूसरे पागल से): मैं बचपन में रेल के नीचे आकर कुचल गया था. दूसरा पागल: फिर तू मरा कि बचा?? पहला पागल: यार मुझे मालूम नहीं, उस समय मैं बहुत छोटा था. बंटू :- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!! वेटर :- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं! गजब परिवार एक परिवार मे 5 बहने थी.. एक का नाम था -: टूटी दूसरी का नाम -: फटी तीसरी का नाम -: फीकी चौथी का नाम -: मरी पांचवी का नाम -: भूतनि एक दिन उनके घर पर लड़की देखने के लिये मेहमान आए! मम्मी ने पूछा, आप कुर्सी पर बैठेगें या नीचे चटाई पर? मेहम...