Jokes in hindi - मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे - VK blog
Jokes in Hindi एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय लड़की से पूछा – तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं। ये तुम्हें किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से..? लड़की ने उत्तर दिया – जहाँ तक मेरा ख्याल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं क्योंकि उनके सर के सारे बाल गायब हैं। Jokes in Hindi गजोधर : मैं कल रात टॉयलेट में गया तो वहाँ भूत था.. मनोहर : अच्छा…!!! फिर क्या हुआ.. गजोधर : होना क्या था मैंने उससे बोल दिया ”भाई आप ही करलो हमारा वैसे ही हो गया” Jokes in Hindi भिखारी बच्ची से: अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटा बच्ची: मैं बेटा नहीं बेटी हूं। भिखारी: अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बेटी बच्ची: मेरा नाम बबली है भिखारी: अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली बच्ची: मेरा पूरा नाम बबली शर्मा है भिखारी: अल्लाह के नाम पर कुछ दे दो बबली शर्मा बच्ची: ये हुई न बात, अब आगे जाओ। Jokes in Hindi पिता – अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना। रिजल्ट के बाद.. पिता – तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा.? पुत्र – दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप होने का हक खो दिया है Jokes in Hindi संजू : या...