Jokes in Hindi एक दिन संता के देर से काम पहुँचने पर मेनेजर बोला, “लेट क्यों हो गए ?“ संता, “बस स्टॉप पर एक आदमी का सौ का नोट खो गया था, इस वजह से देर हो गई।“ मेनेजर, “अच्छा! तो तुम नोट ढूँढने में उसकी मदद कर रहे थे?“ संता – “नहीं सर! दरअसल मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था” Jokes in Hindi बंता – अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया संता- हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना बंता- तो? संता – कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है Jokes in Hindi संता का बेटा: मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा! मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं, लड़कियोंका हॉस्टल है संता का बेटा: मुझे क्या पता, एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसु पटाखे है Jokes in Hindi यूरोप से संता का एक दोस्त भारत घूमने आया, तो संता उसे घुमाने ले गया। क्रुतुब मीनार के पास पहुँच कर संता का दोस्त उससे बोला। दोस्त: ये क़ुतुब मीनार कितने दिन में बना है? संता: दो महीने में। दोस्त: ये हमारे मुल्क में तो एक महीने में बन जाता है। थोडा आगे जाने के बाद दोस्त ने फिर संता से पूछा। दोस्त: ये लाल किला कितने...