what is today's blog: Mar 30,2019

शनिवार, 30 मार्च 2019 

Saturday, 30 March 2019

30 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
30 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
30 मार्च को जन्मे व्यक्ति👉
30 मार्च को हुए निधन

30 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1814 – नेपोलियन बोनापोर्ट को हराने के बाद ब्रिटेन की सेना ने पेरिस की ओर कूच किया।
1822 – फ्लोरिडा अमेरिकी गणराज्य में शामिल हुआ।
1842 – बेहोशी की दवा के रूप में ईथर का पहली बार इस्तेमाल हुआ।
1856 – रूस ने पेरिस शांति समझौते पर हस्ताक्षर कर क्रीमिया युद्ध के समाप्ति की घोषणा की।
1858 – हैमेन एल. लिपमेन ने इरेजर के साथ जुड़ी पेंसिल का पहला पेटेंट रजिस्टर किया।
1867 – अमेरिका ने 72 लाख डॉलर में अलास्का को रूस से खरीदा।
1919 – बेल्जियम की सेना ने जर्मनी के डुसेलडॉफ शहर पर कब्जा किया।
1919 – महात्मा गाँधी ने रॉलेक्ट एक्ट के विरोध की घोषणा की।
1945 – सोवियत संघ ने आस्ट्रिया पर आक्रमण किया।
1949 – राजस्थान राज्य का गठन हुआ और जयपुर को उसकी राजधानी बनाया गया।
1950 – मर्रे हिल ने फोटो ट्रांजिस्टर का अविष्कार किया।
1963 – फ्रांस ने अल्जीरिया के इकर क्षेत्र में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
1981 – अमेरिका के राष्ट्रपति रीगन वॉशिंगटन के एक होटल के पास से गुजर रहे थे, उसी दौरान ताबड़तोड़ छह गोलियां चल गईं। जिसकी आखिरी गोली रीगन की छाती में लगी।
1982 – नासा के अंतरिक्ष यान कोलंबिया ने एसटीएस-3 मिशन पूरा कर पृथ्वी पर वापसी की।
1992 – प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे को मानद ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
1998 – चीन के उत्तरी हिस्से शिनदोंग में भेंड़ की हड्डी पर उत्कीर्ण 3000 साल पुरानी कुछ शब्दावलियां प्राप्त हुईं।
2003 - पाकिस्तान के कहुटा परमाणु संयंत्र पर 2 वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा।
2004 - ताइवान के राष्ट्रपति शेन शुवी बियान राष्ट्रपति पद के लिए भारत के साथ शांति प्रक्रिया से हटने की धमकी दी।
2006 - ईरान पर बर्लिन में बैठक का आयोजन।
2006 – ब्रिटेन में आतंकवाद निरोधक कानून प्रभाव में आया।
2008 - रिलायंस एनर्जी लिमिटेड को 400 किलोवाट उच्च वोल्टेज विद्युत ट्रांसमिशन के लिए लगभग 1200 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
2008 - इस्रायल में चेतावनी के साथ अरब लीग सम्मेलन सम्पन्न।
2010 - 15 साल पहले पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को मानव बम से उड़ाने के मामले में सह आरोपी आतंकी परमजीत सिंह भ्योरा को बुड़ैल जेल में विशेष कोर्ट में स्पेशल जज रवि कुमार सोंधी ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई।
2012 – मंदी में फंसे स्पेन के बजट में 27 अरब यूरो की कटौती की गई।

30 मार्च को जन्मे व्यक्ति👉

1853 - विन्सेंट वैन गो - नीदरलैण्ड के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक थे।
1899 - सीरिल रैडक्लिफ़ - एक ब्रिटिश वकील थे जिन्होंने भारत-पाकिस्तान विभाजन की रेखा तैयार की थी।
1908 – फिल्म अभिनेत्री देविका रानी का विशाखापत्तनम में जन्म।

30 मार्च को हुए निधन👉

1664 - गुरु हर किशन सिंह - सिक्खों के आठवें गुरु।
2002 - आनंद बख्शी, भारतीय गीतकार।
2005 – मशहूर कार्टूनिस्ट और लेखक ओ वी विजयन का निधन।
2006 – हिन्दी गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार व पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का निधन।

30 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 गुरु श्री हर किशन ज्योति ज्योत (प्राचीन परम्परानुसार) ।
🔅 राजस्थान स्थापना दिवस।

 समाचार सुप्रभात

🔸लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का समय समाप्‍त
🔸परधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओड़ि‍सा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में चुनाव रैलियां की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित किया
🔸दगा मामले में दोषी ठहराने के फैसले पर रोक लगाने से गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के इनकार के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना धूमिल
🔸भगौड़ा आभूषण कारोबारी नीरव मोदी, दूसरी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए ब्रिटेन की अदालत में पेश हुआ
🔸सल्‍तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में भारत ने पोलैंड को दस-शून्‍य से हराया। आज फाइनल में भारत का सामना दक्षिण कोरिया से होगा
🔸IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया

💢विविध खबरें

🔺लदनः नीरव मोदी को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
🔺अफगानिस्तान, राजस्थान से आने वाली धूल भरी हवाओं से दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
🔺कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, इटावा से अशोक दोहरे को बनाया प्रत्याशी
🔺नीरव मोदी मामले की जांच कर रहे ED के ज्वाइंट डायरेक्टर का हुआ ट्रांसफर
🔺चीन के OBOR पर अमेरिका ने उठाए सवाल, कहा- यह दुनिया के लिए खतरनाक
🔺Balakot Air Strike : 32 दिन बाद सुबूत मिटा पाकिस्‍तान ने मीडिया को दिखाया कैंप
🔺लालू का नाम ले अमित शाह ने डराया, कहा- महागठबंधन जीता तो बिहार में फिर जंगलराज
🔺बागी हुए लालू के लाल तेज प्रताप: पत्‍नी से चाहते तलाक, अब ससुर को भी देंगे टक्कर
🔺नशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल के खिलाफ आयकर मामले में 23 अप्रैल को आखिरी सुनवाई
🔺राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, सत्ता में लौटे तो खत्म करेंगे नीति आयोग
🔺पीएम का 'मिशन शक्ति' भाषण अचार संहिता का उल्लंघन नहीं: चुनाव आयोग
🔺चीन के दुनिया भर में प्रॉजेक्ट्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा: अमेरिकी विदेश मंत्री
🔺करतारपुर: पाकिस्तानी पैनल में खालिस्तानियों पर भारत ने मांगी सफाई, अगले चक्र की बातचीत अटकी
🔺अयोध्या में प्रियंका गांधी के सामने ही लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

आपका दिन मंगलमय  हो 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

CookPad- Recipe in Hindi

माता कात्यायनी की पूजा: Shardiya Navratri 2024 Day 6

Jokes in hindi - मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे - VK blog

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book