March 27,2019
बुधवार, 27 मार्च 2019
Wednesday, 27 March 2019
26 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
26 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
26 मार्च को जन्मे व्यक्ति👉
26 मार्च को हुए निधन
27 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
1668 – इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बंबई को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा।
1721 – फ्रांस और स्पेन ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1794 – अमेरिकी कांग्रेस ने देश में नौसेना की स्थापना की स्वीकृति दी।
1841 – पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण न्यूयार्क में किया गया।
1855 – अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन (मिट्टी के तेल) का पेटेंट कराया।
1871 – पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसे स्काॅटलैंड ने जीता।
1884 – बोस्टन से न्यूयार्क के बीच पहली बार फोन पर लंबी दूरी की बातचीत हुयी।
1899 – इंग्लैंड और फ्रांस के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारण इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी द्वारा किया गया।
1901 – अमेरिका ने फिलीपीन्स के विद्रोही नेता एमिलियो एग्विनाल्डो को अपने कब्जे में लिया।
1933 – जापान ने लीग अाॅफ नेशंस से खुद को अलग कर लिया।
1944 – लिथुआनिया में दो हजार यहूदियों की हत्या कर दी गयी।
1953 – ओहियो के कोन्निओट में ट्रेन हादसे में 21 लोग मारे गये।
1956 – अमेरिकी सरकार ने कम्युनिस्ट अखबार डेली वर्कर को जब्त कर लिया।
1961 – पहला विश्व रंगमंच दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
1964 – अलास्का में 8.4 की तीव्रता वाले भूकंप से 118 लोगों की मौत।
1975 – ट्रांस-अलास्का पाइपलाइन सिस्टम का निर्माण शुरू किया गया।
1977 – टेनेरीफ़ में दो जंबो विमान हवाई पट्टी पर टकराने से दुनिया की सबसे भयानक विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें 583 लोग मारे गए।
1977 – यूरोपियन फ़ाइटर एअरक्राफ़्ट यूरोफाइटर ने पहली उड़ान भरी। यूरोफाइटर को भविष्य का लड़ाकू विमान कहा गया था।
1982 – ए.एफ़.एम. अहसानुद्दीन चौधरी बांग्लादेश के नौवें राष्ट्रपति नियुक्त किए गए।
1989 – रूस में पहली बार स्वतंत्र चुनाव हुए थे। इन चुनावों में कई दिग्गज कम्यूनिस्ट नेता हार गए।
2000 - रूस में 52.52 प्रतिशत मत प्राप्त कर रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति ब्लादीमीर ब्लादीमिरोविच पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता।
2002 – इजरायल के नेतन्या में आत्मघाती हमले में 29 लोग मारे गये।
2003 - रूस ने घातक टोपोल आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
2003 - मान्टो कार्लो में 12वीं अम्बर शतरंज प्रतियोगिता के फ़ाइनल राउंड में 1.5 अंक की जीत से विश्वनाथन आनंद ने तीसरा ख़िताब जीता।
2006 - यासीन मलिक ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराये जाने की मांग की।
2008 - केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल 90 ज़िलों में आधारभूत ढ़ाचे के विकास और जीवन स्तर में व्यापक सुधार के लिए 3,780 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी।
2008 - उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियन्त्रण विधेयक 'यूपीकोका' को राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने मंजूरी प्रदान की।
2008 - अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा।
27 मार्च को जन्मे व्यक्ति👉
1923 - लीला दुबे - एक प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान।
1936 - बनवारी लाल जोशी, भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो दिल्ली के उपराज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश, मेघालय और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके ।
27 मार्च को हुए निधन👉
1898 – भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरूआत करने वाले सर सैयद अहमद खान का निधन। इन्होंने मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना की जो आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से प्रसिद्ध है।
1915 - पंडित कांशीराम, ग़दर पार्टी के प्रमुख नेता और देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।
1968 - यूरी गागरीन, भूतपूर्व सोवियत संघ के विमान चालक और अंतरिक्षयात्री।
2000 - प्रिया राजवंश - भारतीय हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री।
27 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
🔅 पंडित कांशीराम स्मृति दिवस ।
🔅 सर सैयद अहमद खान स्मृति दिवस ।
🔅 विश्व रंगमंच / नाटक (स्टेज कलाकार ) दिवस।
समाचार सुप्रभात
🔸भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। इसमें 29 उत्तर प्रदेश और 10 प्रत्याशी पश्चिम बंगाल से हैं। कांग्रेस ने भी तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की
🔸ससदीय चुनाव के प्रथम चरण के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का काम सम्पन्न
🔸निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद से लगभग 540 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामग्री बरामद की
🔸राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को क्रोएशिया के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने आतंकवाद समाप्त करने में दोनों देशों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया
🔸अजलान शाह कप हाकी के लीग चरण में भारत ने मलेशिया को 4-2 से हराया
🔸आई पी एल क्रिकेट में चेन्नै सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, CSK की लगातार दूसरी जीत
💢विविध खबरें
🔺इनकम प्लान: राहुल बोले- अर्थशास्त्रियों से हुई चर्चा, जानकारों का मानना- योजना को लागू करना चुनौती
🔺नीरव मोदी की पेंटिग्स की नीलामी से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिले 55 करोड़ रुपये
🔺BJP ने जारी प्रत्याशियों की नई सूची, कटा जोशी का टिकट, वरुण और मेनका की सीट भी बदली
🔺राहुल का वादा,'युवाओं को बिजनस शुरू करने के बाद 3 साल नहीं लेनी होगी कोई परमिशन'
🔺सारधा घोटालाः स्टेटस रिपोर्ट में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के बारे में हैं गंभीर बातें
🔺उप्र में जोशी, भरत, नैपाल सहित छह और सांसदों के कटे टिकट, चार की सीट बदली
🔺यपी में एक सीट पर सिमट जायेगी भाजपा: अखिलेश
🔺अभिनेत्री जयाप्रदा ने थामा BJP का दामन, आजम खान से होगा मुकाबला
🔺राहुल गांधी के वादे पर शीला दीक्षित का ऐलान- कांग्रेस करेगी आय पर चर्चा
🔺राहुल गांधी का ऐलान- सत्ता में आते ही गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेगी कांग्रेस
🔺गोलान पहाडि़यों पर इजरायल के कब्जे को ट्रंप द्वारा मान्यता दिए जाने के खिलाफ खाड़ी देशों ने किया विरोध
🔺बरिटेन में 54.74 लाख में नीलाम हुई टीपू सुल्तान की चांदी जड़ित बंदूक
🔺भारत में चुनाव होने तक बना रहेगा भारत-पाक रिश्तों में तनाव : इमरान
🔺पाकिस्तान में धर्मातरण का शिकार दो हिंदू बहनों को सुरक्षा देने का आदेश
🔺अरुणाचल को भारत का हिस्सा दिखाने वाले 30,000 नक्शों को चीन ने किया नष्ट
आपका दिन मंगलमय हो