Feb 27, 2019

बुधवार, 27 फरवरी 2019

Wednesday, 27 February 2019

27 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
27 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
27 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति👉
27 फ़रवरी को हुए निधन👉 
अतिरिक्त -समाचार

27 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉


1594 – हेनरी IV फ्रांस का राजा बना।
1670 – लियोपोल्ड प्रथम के आदेश के बाद आ​स्ट्रिया से यहूदियों को बाहर निकालना शुरू किया गया।
1879 - आर्टिफिशियल स्वीटनर सैकरीन की खोज रूसी रसायनशास्त्री कॉन्सटैंटिन फालबर्ग ने की थी। कोल तार के पदार्थों पर शोध करने के दौरान उनके हाथ में किसी पदार्थ की मिठास रह गई। इस पदार्थ को उन्होंने 'सैकरिन' नाम दिया। यह व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होने वाला पहला कृत्रिम मिठास देने वाला पदार्थ था।
1880 – थॉमस अल्वा एडीसन ने बिजली से चलने वाले बल्ब का पेटेंट कराया।
1921 – वियना में इंटरनेशनल वर्किंग यूनियन आॅफ सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई।
1931 – क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली।
1932 – अमेरिका में वर्जीनिया के बोसेवैन में एक कोयला खदान में विस्फोट से 38 लोगों की मौत हुई।
1932 - ब्रिटिश भौतिकशास्त्री जेम्स चैडविक ने न्यूट्रॉन की खोज की। अणु में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन मिलकर अणु का केंद्रक बनाते हैं। इलेक्ट्रॉन इस केंद्रक के चारों तरफ चक्कर लगाते हैं। इस खोज के बाद अणु के केंद्रक को अलग करना संभव हुआ, जिससे परमाणु बम बनाने की राह प्रशस्त हुई।
1951 – अमेरिकी संविधान में 22वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति के लिए दो कार्यकाल सीमित किये गये।
1956 – मिस्र में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला मिला।
1965 – फ्रांस ने एकर अल्जीरिया में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
1974 – राष्ट्रपति वी. वी. गिरि ने नयी दिल्ली के तीन मूर्ति स्थित नेहरु मेमारियल म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित किया।
1974 – अमेरिकी साप्ताहिक पत्रिका 'पीपुल' की बिक्री शुरू हुई।
1982 – अबुल फ़त्रल मोहम्मद अहसानुद्दीन चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त हुए।
1988 – पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया।
1995 – उत्तरी इराक के जाखोे में एक कार बम विस्फोट में लगभग 54 लोग मारे गये।
1999 – नाइजीरिया में असैन्य शासन के लिए चुनाव हुए।
2001 - अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान द्वारा सभी देव प्रतिमाओं को नष्ट करने का आदेश।
2002 – गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती ट्रेन के एक डिब्बे में भीड़ ने आग लगा दी जिसमें 59 लोग मारे गये। इन मौतों के कारण गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई।
2004 – फिलीपीन्स में एक आतंकवादी ने एक नाव को बम से उडा दिया जिसमें 116 लोग मारे गये।
2005 - मारिया शारापोवा ने 'कतर ओपन' खिताब जीता।
2007 - लान्साना कोयटे गुयाना के नये प्रधानमंत्री बने।
2008 - लगातार सातवें साल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 25 महिलाओं को 'जी. आर-8 सम्मान' से नवाजा गया।
2008 - पाकिस्तान की सरकार ने आसिफ़ अली जरदारी के ख़िलाफ़ लगाये गए भ्रष्टाचार के सभी आरोप वापस लिए।
2009 - भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी लोकसभा सीट का उत्तराधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को सौंपा।
2010 - भारत ने आठवीं राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में 35 स्वर्ण, 25 रजत और 14 काँस्य सहित कुल 74 पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। इंग्लैंड चार स्वर्ण सहित 31 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर और वेल्स चार स्वर्ण सहित 13 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन स्वर्ण सहित 19 पदक जीतकर चौथा स्थान हासिल किया।
2012 - भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा, लेकिन उसकी ऊर्जा की मांग घटकर 4.5 प्रतिशत रह जाएगी। उर्जा क्षेत्र की वैश्विक कंपनी बीपी ने यह अनुमान लगाया ।
2013 – पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बाजार में आग लगने से 20 लोगों की मौत हुई।

27 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति👉

1882 - विजय सिंह पथिक - राजस्थान के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे।

27 फ़रवरी को हुए निधन👉

1931 - चंद्रशेखर आज़ाद, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी।
1956 - गणेश वासुदेव मावलंकर - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे।
1976 - के. सी. रेड्डी - कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल।
1997 - इन्दीवर - हिंदी फ़िल्मों के प्रसिद्ध भारतीय गीतकार।
2010 - नानाजी देशमुख - 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' के मज़बूत स्तंभ और प्रख्यात समाजसेवक।

27 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


🔅 अमर शहीद श्री चन्द्र शेखर आजाद शहीदी दिवस ।
🔅 स्वतंत्रता सेनानी श्री विजय सिंह पथिक जयन्ती ।
🔅 समर्थ गुरु श्री रामदास जयन्ती ।
🔅 अन्तर्राष्ट्रीय ध्रुवीय भालू दिवस।

समाचार

 27 फरवरी, 2019 बुधवार
                 🔰🔰🔰

🛑मुख्य समाचार:-

🔸भारत ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर हवाई कार्रवाई की। विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा - इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकि‍यों, प्रशिक्षकों और सीनियर कमांडरों का सफाया

🔸परधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा--देश सुरक्षित हाथों में

🔸नई दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की सराहना और सरकार के आतंकरोधी अभियानों का समर्थन किया गया*l

🔸उच्‍चतम न्‍यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले को मध्यस्थता से सुलझाने का सुझाव दिया

🔸परवर्तन निदेशालय ने भगोड़े जौहरी नीरव मोदी की 147 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की

विविध खबरें


🔺Surgical Strike2 के बाद बौखलाया पाकिस्तान, सीमा पर शुरू की भारी गोलाबरी, 5 नागरिक घायल
🔺राजस्थान के चूरू में बोले पीएम मोदी- मैं देश नहीं झुकने दूंगा,विश्‍वास दिलाता हूं देश सुरक्षित हाथों में है
🔺Surgical Strike2: राहुल ने एयर फोर्स को दी बधाई, NRC पर भाजपा को घेरा
🔺Surgical Strike2: अटारी बार्डर पर दिखी एयर स्ट्राइक की खुशी, रिट्रीट सेरेमनी में जमकर झूमे भारतीय
🔺ओआइसी की बैठक में सुषमा खोलेंगी पाक की पोल, चीन के विदेश मंत्री से आज होगी मुलाकात
🔺हवाई हमले के बाद पाकिस्तान को नहीं मिला चीन सहि‍त प्रमुख देशों का साथ
🔺दिल्लीहाई कोर्ट ने कहा- राजनीतिक दलों पर कार्रवाई करने में क्या शक्तिहीन है निर्वाचन आयोग
🔺अप्रैल से जनवरी के बीच बजटीय लक्ष्य के मुकाबले 121.5 फीसद हुआ राजकोषीय घाटा
🔺इलाहाबाद, कॉरपोरेशन और धनलक्ष्मी बैंक RBI की निगरानी से बाहर, अब दे सकेंगे कर्ज
🔺'मानव कवच' की आड़ में हमला कर रही पाक आर्मी, लोगों के घरों से दाग रही मोर्टार और मिसाइल
🔺एयर स्ट्राइकः यूएन सेक्रेटरी की भारत और पाकिस्तान को सलाह- स्थिति न बिगड़े इसलिए बरतें संयम
🔺 IAF के ऐक्शन पर सरकार के साथ विपक्ष, सुषमा स्वराज ने US समेत कई देशों से बात की
🔺दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो लोकपाल विधेयक पारित हो गया होता : सिसोदिया
🔺इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है
🔺भारत की जवाबी कार्रवाई को मिला ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री का साथ, बोलीं- आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करे पाक
🔺आतंकी ठिकानों को खत्म करे पाकिस्तान: फ्रांस
🔺IAF स्ट्राइक: पाक के साथ खड़ा होने की जगह चीन ने की शांति की गुजारिश
आपका दिन मंगलमय  हो ।

 

BACK           NEXT

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संता को एक लावारिस बन्दर मिला - Jokes in hindi

स्वस्थ नींद के लिए सरल सुझाव: शांति और स्वास्थ्य की दिशा में - Simple Tips for Healthy Sleep In the Direction of Peace and Well-being

Jokes in hindi -मैं शरीफ औरतों से पैसे नहीं मांगता - vk

CookPad- Recipe in Hindi

Jokes in hindi -मैं खुद हैरान हूँ की कब बना- vk - aaiye hanste hain

Cook-Book